15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JNVST 2023 : नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

जवाहर नवोदय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा 29 अप्रैल को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11.30 बजे से आयोजित की जायेगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.

JNVST 2023 : नवोदय विद्यालय समिति ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट (जेएनएसवीटी) छठी कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. कक्षा छठी में नामांकन के लिए जिस उम्मीदवार ने भी आवेदन किया है वो अपना एडमिट कार्ड navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

29 अप्रैल को होगी परीक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा 29 अप्रैल को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11.30 बजे से आयोजित की जायेगी. यह सेलेकाशन टेस्ट दो घंटे का होगा यानी परीक्षा 1: 30 बजे समाप्त होगी. किसी भी परेशानी से बचने के लिए छात्रों को सलाह दी जाति है कि परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे. परीक्षा का रिजल्ट जून में जारी किया जायेगा जिसे छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे.

परीक्षा में नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग

प्रवेश परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के पूछे जायेंगे. कुल 80 सावल होंगे जो 100 अंकों के होंगे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. मेंटल एबिलिटी टेस्ट से 50 अंक के 40 सवाल पूछे जायेंगे. इसके लिए 60 मिनट का समय दिया जायेगा. अर्थमेटिक टेस्ट 20 सवाल 25 अंक के, लैंग्वेज टेस्ट से 20 सवाल 25 अंक के पूछे जायेंगे. दोनों के लिए 30-30 मिनट का समय दिया जायेगा.

Also Read: BPSC 68th Mains Exam: 68वीं मुख्य परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम घोषित, जानें कब होगी परीक्षा

ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं

  • होम पेज पर जेएनवीएसटी कक्षा 6 एडमिट कार्ड 2023 के लिंक पर क्लिक करें

  • एक नया पेज खुलेगा जहां एडमिट कार्ड का लिंक उपलब्ध होगा

  • लिंक पर क्लिक कर जरूरी डिटेल भर कर उसे सबमिट कर दें

  • इसके बाद स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा

  • एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर भविष्य के लिए उसका प्रिन्ट आउट निकाल कर रख लें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें