Navratri 2022: अबू धाबी में भी नवरात्रि की धूम, बिहार-झारखंड के लोगों ने भोजपुरी गीतों पर किया डांडिया

Navratri 2022: अबू धाबी में होने वाले सबसे बड़े रेड डॉट और स्टाइल दिवा के डांडिया प्रोग्राम स्टाइल दिवा डांडिया बीट्स में वहां रह रहे बिहार और झारखंड के लोगों ने नवरात्रि की पूर्व संध्या पर आयोजित डांडिया नाइट्स में भोजपुरी गाने पर जमकर धूम मचाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2022 4:13 PM

Navratri 2022: अबू धाबी में होने वाले सबसे बड़े रेड डॉट और स्टाइल दिवा के डांडिया प्रोग्राम स्टाइल दिवा डांडिया बीट्स में वहां रह रहे बिहार और झारखंड के लोगों ने नवरात्रि के पूर्व संध्या पर आयोजित डांडिया नाइट्स में भोजपुरी गाने पर जम के धूम मचाया. बता दें कि बिहार समाज अबू धाबी संयुक्त अरब अमीरात में बिहार, झारखंड और पूर्वांचल की संस्कृति की पहचान बनाए रखने को प्रतिबद्ध संस्था है. बिहार समाज अबू धाबी के लगभग 200 से ज्यादा सदस्य हैं. इसमें बच्चे और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया.

बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. गुजराती समाज, महाराष्ट्र मंडल, मारवाड़ी युवा मंच, इंडियन पंजाबी बिजनेस फोरम ने साथ में रेड डॉट और स्टाइल दिवा द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम में चार चांद लगाया है. वहीं कार्यक्रम को छप्पन भोग, इंडिया पैलेस, लूलू इंटरनेशनल जैसे प्रमुख व्यावसायिक संस्थानों ने प्रायोजित किया. जहां मुख्य अतिथियों के साथ बिहार समाज के अभिषेक कुमार और कुमार दिवाकर प्रसाद ने मंच साझा किया. इस कार्यक्रम में प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ,जय प्रकाश कुमार और सत्येन्द्र नाथ गुप्ता ने बिहार समाज को पूरे भारत से आने वाले अप्रवासी भारतीयों के बीच बिहारमय माहौल और सभी सदस्यों को एक सूत्र में बांधने का काम किया.

इन्होंने लिया हिस्सा

बिहार समाज अबू धाबी देश के लगभग सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रमुखता से शिरकत करता है. मृणाल संतोष, निक्की संतोष, प्रशांत कृष्णन, लिपिका भट्टारू, गोपाल कृष्णा, मोना गोपाल, मनीष गुप्ता, प्रह्लाद प्रसाद, चंचल सिंह, भावना प्रसाद, गुड़िया कुमारी, पल्लवी सिन्हा, धीरेन्द्र सोनी, ऋचा सोनी, प्रियंका प्रसाद, रवि प्रताप, हेमा सिंह, बबिता कुमारी, रमन झा, हरी यादव, अमृता सिन्हा, डॉ शालिनी, शम्भू कुमार, अभिषेक झा, अभिषेक तिवारी, मनीष पांडेय, संजीब सिंह, रामानुज पांडेय, आदित्य भरद्वाज, ज्योति कुमारी, शालिनी सिंह, अंजली प्रकाश, अमृता सिंह, खुशबू सोनी, प्रभात झा, मुकेश ठाकुर अभिषेक कुमार, नितिका, अरुणिमा पांडेय, नीतू सिंह, दीपक पाठक आदि सदस्यों ने रेड डॉट और स्टाइल दिवा के प्रमुख जोनिआ मैथू और संयुक्त अरब अमीरात के सरकार का बिहार समाज अबू धाबी को प्रमुखता देने के लिए आभार प्रकट किया.

Next Article

Exit mobile version