Navratri 2022: नवरात्रि में बंगाली अखाड़ा कालीबाड़ी पूजा की है विशेष महत्व, जानें परंपरा
Navratri 2022 षष्ठी तिथि के दिन बंगाली अखाड़ा में या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: के मंत्र के बीच मां दुर्गा के पट खोल दिये गये हैं. इसके अलवा यहां के परंपरा को जानें
पटना. षष्ठी तिथि के दिन शनिवार को लंगर टोली स्थित बंगाली अखाड़ा में या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: के मंत्र के बीच मां दुर्गा के पट खोल दिये गये हैं. मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बंगाली अखाड़ा लंगरटाेली, श्रीराम कृष्ण मिशन (नाला रोड) पटना कालीबाड़ी, छज्जूबाग, आर ब्लाॅक वाटर टावर, अदालतगंज, सैदपुर, कदमकुआं में पूरे भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की गयी. इससे पहले शनिवार को पूरे विधि-विधान के साथ कलश की स्थापना की गयी. शेष पूजा समितियों में वाराणसी पंचांग के अनुसार मां दुर्गा की प्रतिमाओं के पट रविवार को खोले जायेंगे.
बंगाली अखाड़ा का पट खुला
बंगाली अखाड़ा कालीबाड़ी के सचिव अमित सिन्हा कहते हैं कि षष्ठी तिथि के सायंकाल में श्रीश्री शारदीय दुर्गा का बोधन, आमंत्रण और अधिवास के बाद पट खोल दिए जाते हैं. 2 अक्तूबर को दुर्गा देवी का नवपत्रिका प्रवेश, स्थापना और महासप्तमी पूजा का शुभारंभ होगा. 3 अक्तूबर को महाष्टमी की पूजा के साथ संधि पूजा होगी. वहीं, गर्दनीबाग कालीबाड़ी के संयोजन संयुक्त सचिव अशोक चक्रवर्ती ने बताया कि पट खोल दिया गया है. आर ब्लॉक वाटर टावर परिसर में भी मां का पट खुल गया.
रात में दिन सा नजारा दिख रहा है
दुर्गा पूजा के मौके पर राजधानी पटना की सड़कें रंगीन सजावट और लाइटों से जगमग हो गयीं. बांग्ला पूजा पंडालों में शुद्ध शाकाहारी व्यंजन के अलावा आइसक्रीम, चाट -पकौड़ा आदि के स्टॉल लगाये गये हैं. राजधानी की सड़कों पर अभी रात में दिन सा नजारा दिख रहा है. खास कर डाकबंगला चौराहा, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, कदमकुआं, दरियापुर गोला रोड, गोविंद मित्रा रोड, कंकड़बाग, लंगरटोली, बेली रोड, जगदेवपथ, चिरैयाटाड़, मीठापुर, यारपुर, छज्जूबाग, पोस्टल पार्क, आर्य कुमार रोड, राजीव नगर, दुजरा, गोलघर, आदि इलाके रोशनी से जगमगा रहे हैं.
लाइट गेट भी बनाये गये हैं
डाकबंगला चौराहे, कदमकुआं, कंकड़बाग, बोरिंग रोड, बेली में बड़े-बड़े लाइट गेट भी बनाये गये हैं. साथ ही यहां लाइट के जरिये झांकी आदि भी बनायी गयी है. यहां की खूबसूरती देखते बन रही है. सप्तमी शुरू होते ही राजधानी के सड़कों पर मां के भक्तों को जन सैलाब उमड़ पड़ा है.