Bhojpuri actress अक्षरा सिंह का ‘चौसठ जोगिनिया माई’ पोस्टर जारी, Navratri थीम में उनका ये लुक है बेहद खास

भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का अपकमिंग देवी गीत ‘चौसठ जोगिनिया माई’ (Akshara Singh New Song) का पोस्टर जारी हो गया है. इसमें वो बेहद ही खास लुक दी हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2022 2:54 PM

पटनाः पूरे प्रदेश में शारदीय नवरात्र का धूम है. इससे सभी जगह भक्तिमय माहौल हो गया है. दुर्गा पूजा को लेकर कई भक्ति गाना भी रिलीज किया गया है. वहीं इसमें भोजपुरी इंडस्ट्री के कालाकार भी पीछे नहीं हैं. भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का अपकमिंग देवी गीत ‘चौसठ जोगिनिया माई’ (Akshara Singh New Song) का पोस्टर जारी हो गया है. इसमें वो बेहद ही खास लुक दी हैं.

‘चौसठ जोगिनिया माई’ गाना के पोस्टर जारी

गीत ‘चौसठ जोगिनिया माई’ गाना के पोस्टर बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में अक्षरा सिंह ( Akshara Singh )की लुक की काफी चार्चा हो रही है. अक्षरा सिंह इस पोस्टर में रौद्र रूप में नजर आ रहीं हैं. मां दुर्गा की रूप में दिखने की कोशिश की हैं. वहीं, अक्षरा ने इस गाने के फर्स्ट लुक के साथ लिखा- ‘मेरे नए देवी गीत का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. यह मेरे चैनल से जल्द ही रिलीज होगा.

हमेशा सुर्खियों में रहती हैं अक्षरा सिंह

बता दें कि इन दिनों अक्षरा सिंह काफी सुर्खियों में हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हमेशा अपनी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती हैं. अक्षरा सिंह के चाहने वाले करोड़ों फैंस हैं. उनके हर तस्वीर पर फैंस जमकर लाइक और कमेंट करते हैं. वहीं, कुछ दिन पहले एक वायरल एमएमएस को लेकर चर्चा में आ गई थी. इसके बाद वो सोशल मीडिया पर आकर अपनी बात भी रखी थी.

रितेश पांडे का आया देवी गीत

वहीं, भोजपुरी जगत में नवरात्रि के एक से बढ़कर एक गाने रिलीज हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अब रितेश पांडे का नया गाना मईया जी हमार अईली’ रिलीज हो गया है. इसके बोल दिल छू लेने वाले हैं. गाने में एक्टर को माता रानी का स्वागत करते देखा जा सकता है. इस गाने को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल की पर जारी किया गया है. वीडियो में उनके साथ एक्ट्रेस रितु चौहान ने जबरदस्त तरीके से परफॉर्म किया है. मांजी मीत ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. आर्या शर्मा म्यूजिक डायरेक्टर हैं. वीडियो का निर्देशन रवि पंडित ने किया है.

Next Article

Exit mobile version