Navratri 2022: यहां है बिहार-झारखंड का सबसे ऊंचा 200 फीट का है Durga मंदिर,नवरात्रि में हैं विशेष मान्यता
Navratri 2022- Begusarai के बीहट में है बिहार-झारखंड का सबसे ऊंचा 200 फीट का दुर्गा मंदिर है. यहां दूर-दूर से लोग इस मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए सालों भर आते रहते हैं.
बेगूसराय. बिहार और पड़ोसी राज्य झारखंड का सबसे ऊंचा 200 फीट का भव्य उंचा दुर्गा मंदिर बीहट नगर पर्षद के वार्ड नंबर 18 में अवस्थित है. यह दुर्गा माता का मंदिर बेगूसराय जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर पश्चिम और हाथीदह रेलवे स्टेशन से मात्र छह किलोमीटर उत्तर की दिशा में अवस्थित है. पहले यह दुर्गा मंदिर मल्हीपुर गांव में फूस के घर में दुर्गा जी की प्रतिमा बनती थी और पूजा-अर्चना होता था. आश्विन मास का जैसे समय आता था, माता गंगा का पानी बढ़ने के कारण बाढ़ गांव में आ जाता था और दुर्गा माता के मंदिर में पानी प्रवेश कर जाता था. जिसके कारण ठीक ढंग से दुर्गा जी का पूजा अर्चना नहीं हो पाता था.
गांव के लोगों ने मिलकर बनाया ऊंचा मंदिर
मल्हीपुर, बीहट दोनों गांव के लोगों ने मिलकर इस दुर्गा मंदिर की स्थापना बीहट गांव के मध्य में सबसे ऊंचे टीले पर 14 फरवरी वर्ष 2009 को किया था. इस मंदिर का भव्य निर्माण 10 वर्षों के अंदर में पूरा हो गया. जो पूरे बिहार ही नहीं पड़ोसी राज्य झारखंड का भी सबसे ऊंचा और विशाल दुर्गा का यह बीहट का दुर्गा मंदिर है.
‘सारी मनोकामनाएं मैया पूरी करती हैं’
इस मंदिर के पुजारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मां की असीम कृपा है. इस मंदिर में नियमित रूप से हम सालों भर संध्या आरती और पूजा मैया का करते हैं. यहां दूर-दूर से लोग इस मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए सालों भर आते रहते हैं. वहीं, फलाहारी बाबा ने बताया कि जो भी भक्त सच्चे मन से मां के दरबार में यहां आते हैं उनकी सारी मनोकामनाएं मैया पूरी करती हैं.