36.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Durga Puja 2022: सारण में 60 फूट ऊंचे पहाड़ की गुफा में विराजमान होंगी मां दुर्गा 35 फूट ऊंचा होगा शिवलिंग

Durga Puja 2022: पहाड़ की कंदराओं में दुर्गा मां की प्रतिमा स्थापित होगा. प्रवेश द्वार वनमानुष के पैर के नीचे से होगा. पहाड़ रूपी पंडाल के -पर सभी जंगली जानवर रहेंगे. पहाड़ रूपी पंडाल के उपर शिवलिंग स्थापित होगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिहार में जैसे-जैसे शारदीय नवरात्र नजदीक आते जा रहा हैं. वैसे -वैसे प्रखंड की विभिन्न पूजा समितियों अपनी तैयारियां भी तेज करती जा रही हैं. सारण जिले मांझी नगर पंचायत के मियां पट्टी स्थित जगदम्बा नगर में जय मां जगदम्बे पूजा समिति द्वारा इस बार भी विशाल व आकर्षक पंडाल बनाया जा रहा है. पिछले 21 वर्षों से प्रतिवर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर अलग-अलग स्वरूप का अनूठा पंडाल स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाया जाता रहा है. इस वर्ष बन रहे पंडाल को पहाड़ में गुफा के बीच मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा निर्मित की जा रही है. पहाड़ की कंदराओं में दुर्गा मां की प्रतिमा स्थापित होगा. प्रवेश द्वार वनमानुष के पैर के नीचे से होगा. पहाड़ रूपी पंडाल के -पर सभी जंगली जानवर रहेंगे. पहाड़ रूपी पंडाल के उपर शिवलिंग स्थापित होगा.

60 फूट ऊंचा होगा पंडाल

शिवलिंग की ऊंचाई लगभग 35 फूट होगी. जबकि पूरे पंडाल की ऊंचाई लगभग 60 फूट होगी. पूरा पंडाल हजारों बांस बल्ला व रस्सी के सहारे खड़ा किया गया है. इसे बनाने में बड़े पैमाने पर थर्मोकोल का इस्तेमाल भी हो रहा है. सबसे खास बात यह है कि पहाड़ में स्थित गुफा में विराजमान प्रतिमा का स्वरूप निखारने वाले सभी बाल कलाकार स्थानीय ही हैं. सभी बाल कलाकार शिक्षक विनोद कुमार गुप्ता के निर्देशन में पंडाल व प्रतिमा के निर्माण में अनवरत लगे हुए हैं. छोटे छोटे बच्चों तन्मयता देख कर आसपास के बुजुर्ग एवं युवा वर्ग के लोग भी बड़े लगन से निर्माण कार्य में लगे हुए है.

Also Read: Jivitputrika Vrat 2022 Date: बिहार में जितिया व्रत 17 या 18 सितंबर को?, महिलाएं यहां करें अपनी दुविधा दूर
स्वच्छता का भी दिया जायेगा संदेश

पूजा समिति के सदस्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले इक्कीस वर्षों से मां दुर्गा की पूजा यहां बड़ी ही श्रद्धा एवं विश्वास के साथ की जाती है. जिसमें हर वर्ष अलग-अलग स्वरूप के पंडाल स्थानीय बच्चों एवं युवाओं के सहयोग से बनाया जाता हैं. निर्माण में शामिल बच्चों ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दिया जा रहा है. नवरात्र पूजा के दौरान नौ दिन मां दुर्गा को महाभोग चढ़ाया जायेगा और यह प्रसाद मेले मे आने वाले श्रद्धालुओं को बीच वितरित किया जायेगा. श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए पूजा समिति अपने कार्यकर्ताओ को विशेष रूप से प्रशिक्षण देकर तैयार कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel