Navratri में स्वच्छता के बीच होगी मां की साधना व आराधना, गोपालगंज नगर परिषद में ऐसे की गई है खास व्यवस्था
Navratri मां दुर्गा की भक्ति, आराधना और दर्शन स्वच्छता के बीच हो, इसके लिए गोपालगंज नगर पर्षद सोमवार से शहर में विशेष सफाई अभियान शुरू करेगा. यह सफाई अभियान विजयादशमी तक चलता रहेगा. अभियान के तहत पूजा पंडाल के जहां विशेष नजर रखी जाएगी, सभी सड़क और गलियों की भी सफाई की जाएगी.
Navratri मां दुर्गा की भक्ति, आराधना और दर्शन स्वच्छता के बीच हो, इसके लिए गोपालगंज नगर पर्षद सोमवार से शहर में विशेष सफाई अभियान शुरू करेगा. यह सफाई अभियान विजयादशमी तक चलता रहेगा. अभियान के तहत पूजा पंडाल के जहां विशेष नजर रखी जाएगी, सभी सड़क और गलियों की भी सफाई की जाएगी. वैसे स्थान जहां दर्शकों की भीड़ ज्यादा होती है, वहां हर हाल में स्वच्छता का प्रबंध किया जाएगा. सफाई को लेकर नप ने सफाई जमादारों को निर्देश दिया है. इधर नप ने क्षेत्रवार सफाई जमादारों व सफाई कर्मियों को जिम्मेदारी दे रखी है. सफाई के बाद सड़क से लेकर गलियों तक चूना और ब्लीचिंग का छिड़काव कराया जाना है. कुल मिलाकर नप दशहरा के अवसर पर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सफाई में लग गया है.
पीओपी और थर्माकोल का प्रतिमा में न करें उपयोग : इओ
नप के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि दशहरा को लेकर को लेकर विशेष सफाई करायी जा रही है. शहर में आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की गंदगी का सामना न करना पड़े, इसके खयाल रखा जायेगा. पूजा पंडाल के आस-पास विशेष सफाई प्रतिदिन करायी जायेगी. इसके लिए काम शुरू हो गया है. पूजा कमेटी के सदस्यों से अपील है कि वे पीओपी और थर्माकोल का उपयोग प्रतिमाओं में न करें. इससे प्रदूषण फैलता है.
इस नवरात्रि स्वच्छता लाएं, मां की भक्ति का अलख जगाएं
मां दुर्गा सोमवार को आ रही हैं और उनकी भक्ति की तैयारी जोरों पर है. जरा सोचिए, क्या ऐसे में हमारे आसपास गंदगी जायज है. आइये संकल्प लें कि हम मां की भक्ति साफ-सुथरे पंडाल में तो करेंगे ही, आसपास भी गंदगी का नामोनिशान नहीं रहने देंगे. स्वच्छता के बीच भक्ति, श्रद्धा और प्रेम हमारी संस्कृति और परंपरा रही है. यदि कहीं इसका लोप दिख रहा है, तो पुन: अपनी संस्कृति को जीवंत कर देना है. तो इस नवरात्रि मां के स्वागत में हम स्वच्छता का ऐसा अलख जगाएं कि मां अपनी कृपा बरसाये ही, इस दौर में भी हम अव्वल रहें.