बिहार: शादी के बाद ससुराल जा रही दुल्हन की गाड़ी से टकराकर दो की मौत, ग्रामीणों ने नवदंपती को बनाया बंधक
बिहार के नवादा में शादी के बाद अपने पति के साथ पहली बार ससुराल जा रही दुल्हन की गाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गयी है. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी.
बिहार के नवादा में शादी के बाद अपने पति के साथ पहली बार ससुराल जा रही दुल्हन की गाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गयी है. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नवदंपती को बंधक बनाकर रख लिया. घटना नवादा-जमुई स्टेट हाईवे पर पकरीबरावां थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास की बतायी जा रही है. लोगों ने बताया कि कार काफी तेज रफ्तार में थी, जिसने दो लोगों को कुचल गया. सड़क दुर्घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
सुबह पांच बजे हुई टक्कर
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना सुबह करीब पांच बजे हुई. कार दुल्हा-दुल्हन को लेकर नवादा की तरफ से आ रही थी. इस बीच भगवानपुर में चालक को झपकी आ गयी. इसके कारण सड़क किनारे बैठे दो लोगों पर गाड़ी चढ़ गयी. इसके बाद आगे जाकर सड़क किनारे खड़े कोल्ड ड्रिंक्स से भरे ट्रक से टकरा गई. इस घटना में विमल मिस्त्री के 40 वर्षीय पुत्र शंकर मिस्त्री और भजन डोम के 45 वर्षीय पुत्र मूडल डोम की मौत मौके पर ही हो गयी. कार में चार लोग सवार थे. इसमें हादसे में दूल्हा मो गौहर शेख (25 साल) और दुल्हन अक्तरी खातून (18 साल) के साथ कौमू नीशा (65 साल), मो अफसर (31 साल) भी जख्मी हुए हैं.
Also Read: बिहार: शिक्षक नियुक्ति में बड़ी राहत! नहीं चलेगी घपलेबाजी, सख्ती से मॉनिटरिंग करेगा यूजीसी, जानें डिटेल
लोगों ने नवादा-जमुई स्टेट हाईवे किया जाम
घटना के बाद ग्रामीणों ने नवादा-जमुई स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने के बाद तुरंत अंचलाधिकारी नरेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार और पकरीबरावां थानाध्यक्ष रवि भूषण मौके पर पहुंचे. इसके बाद, किसी तरह से लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया गया. साथ ही, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पारिवारिक लाभ योजना अंतर्गत मृतक के आश्रित को 20 हजार रुपये दिये और हर संभव सरकारी मदद का आश्वासन दिया. करीब दो घंटे के बाद आवागमन बहाल हो सका. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है.