Bihar: इंडसइंड बैंक के लापता मैनेजर का रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, दो दिनों से था लापता, पुलिस कर रही जांच

‍Bihar: नवादा के हनुमान नगर आइटीआइ मोहल्ले में किराये के मकान में रह रहे इंडसइंड बैंक के मैनेजर शनिवार से लापता थे. सोमवार को उनकी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली है. काफी खोजबीन के बाद भी परिजन को कुछ अतापता नहीं नहीं चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2023 1:05 PM

‍Bihar: नवादा के हनुमान नगर आइटीआइ मोहल्ले में किराये के मकान में रह रहे इंडसइंड बैंक के मैनेजर शनिवार से लापता थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को उनकी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली है. काफी खोजबीन के बाद भी परिजन को कुछ अतापता नहीं नहीं चल रहा है. जानकारी के अनुसार, बैंक मैनेजर शनिवार को टहलने के लिए निकले थे. लेकिन, वापस नहीं आये है. बैंक मैनेजर के पार्टनर पटना जिले के दीदारगंज निवासी रंजीत कुमार ने परिवारवालों को जानकारी यह जानकारी दी है. इसके बाद परिजनों ने नगर थाने में आवेदन देकर बैंक मैनेजर की बरामदगी के लिए न्याय की गुहार लगायी गयी.

Also Read: बिहार में महंगी हो सकती है बिजली, घरों को रौशन करने वाली कंपनियों ने बतायी वजह, जानें पूरी बात

टहलने निकले थे विनय

बताया जाता है की बक्सर जिला निवासी गोरखनाथ सिंह के 28 वर्षीय पुत्र विनय कुमार सिंह (बैंक मैनेजर) नवादा से लापता है. वह नवादा के इंडसएड बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. चार वर्षों से नवादा में किराये के मकान में रहकर बैंक का काम काज कर रहे हैं. शनिवार की सुबह 7:00 बजे बैंक मैनेजर विनय कुमार सिंह की बात अपनी मां से हुई थी, लेकिन अब तक वह घर नहीं लौटे हैं. विनायक कुमार सिंह के पिता गोरखनाथ सिंह ने कहा है कि हमें किसी अनहोनी की आशंका हो रही है. अपहरण की भी आशंका सता रही है. मगर शव मिलने के बाद से घर में चिख पुकार मंच गयी है.

किसान हैं मृतक के पिता

मृतक विनय के पिता पेशे से गोरखनाथ सिंह एक किसान है. घर का इकलौता पुत्र विनय कुमार सिंह का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. गौरतलब है कि बैंक प्रबंधक पर कुछ माह पहले वाहन लोन की राशि गबन का आरोप लगा था. वह मामला भी थाने में दर्ज है. थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि टहलने के लिए प्रबंधक किराये के घर से निकाला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. परिजनों की दर्ज शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस मामले में कॉल ट्रेस कर रही है. साथ ही, हत्या और आत्महत्या के एंगिल से जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version