नवादा थाना क्षेत्र के हथियरी गांव से तीन दिनों से लापता महेश प्रसाद के पुत्र अक्षय कुमार को पकरीबरावां पुलिस ने झारखंड के कोडरमा स्थित एक सुनसान जगह से एक बंद कमरे से बरामद किया है. एसडीपीओ महेश चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि तीन दिन पूर्व पकरीबरावां के हथियरी के महेश प्रसाद ने अपने पुत्र के नवादा जाने के दौरान लापता होने की शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस जांच में जुटी गयी. इसी बीच परिजनों ने पुलिस को सूचना दी कि एक नंबर से कॉल कर 40 लाख रुपये फिरौती के लिए मांगी की गयी है. इसके बाद वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू किया गया. तब पता चला कि युवक हनी ट्रैप में फंसकर एक रिया नाम की लड़की से मिलने राजगीर गया था, जहां रिया व उसके अन्य गुर्गों द्वारा अक्षय को अपहरण करते हुए कोडरमा ले जाया गया. इसके बाद परिजनों से फिरौती की मांग की गयी.
उन्होंने बताया की पुलिस ने सबसे पहले हिसुआ थाना क्षेत्र के शांति नगर के सुनील प्रसाद के पुत्र जैकी कुमार व उसकी पत्नी खुशबू उर्फ रिया को गिरफ्तार कर पूछताछ की. इसमें रिया की निशानदेही पर पकरीबरावां के सिंधुआरा से नरहट के खनवां निवासी सत्येंद्र सिंह के पुत्र गुलशन कुमार को गिरफ्तार किया. इसे पहले से पता था की युवक को कहां छुपा कर रखा गया है. इसके आधार पर पुलिस जमुई जिले के चंद्रदीप थाना के हबुनगर निवासी सरुग महतो के पुत्र रामाशीष प्रसाद उर्फ राजेश कुशवाहा को गिरफ्तार किया. अपहरणकर्ता के पास से दो मोबाइल भी बरामद किये गये है. एसडीपीओ ने यह भी बताया की उक्त गिरोह में कई अन्य के शामिल हैं. सभी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.
जानकारी के अनुसार युवक पिछले कुछ दिनों ने रिया से मोबाइल पर बातचीत करता था. इसके कारण रिया उसे राजगीर मिलने बुलाई थी. वहीं से युवक रिया के जाल में फंसा और रिया सहित उसके पति जैकी एवं रामाशीष कुमार व गुलशन उसे पकड़कर कोडरमा ले गया. जहां उसके पिता को कॉल करवाकर 40 लाख रुपये देने पर ही मुक्त किये जाने की बात कही गयी.
एसडीपीओ महेश चौधरी ने नई पीढ़ी के युवाओं से अपील करते हुए कहा की आज कल सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों को प्रेम जाल में फंसाया जा रहा है. आये दिन हनी ट्रैप का मामला सामने आ रहा है. नवादा पुलिस आम जनों से अपील करती है की कोई भी लोग हनी ट्रैप में नहीं फंसे. अन्यथा किसी भी तरीके की समस्या उत्पन्न हो सकती है.
अपहृत युवक अक्षय की शकुशल बरामदगी के बाद पकरीबरावां पुलिस ने माननीय न्यायालय के समक्ष अक्षय का कलमबंद ब्यान दर्ज कराया गया है. गौरतलब हो की युवक के लापता होने से परिवार के लोगों पर आसमान के बादल टूट पड़े थे. इकलौता पुत्र के गायब होने से लोग काफी परेशान भी थे, परंतु पुलिस की सक्रियता से अक्षय को बरामद हो सका, इससे परिवार के लोगों में हर्ष व्याप्त है.
एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि पुलिस को जैसे ही युवक के गायब होने एवं फिरौती की मांग किये जाने की शिकायत मिली. इसके बाद टीम का गठन किया गया. इसमें थानाध्यक्ष नीरज कुमार एवं डीआइयू के कुछ अधिकारियों को लगाया गया. इसके बाद मामले का खुलासा किया गया है.