नवादा. पिछले साल मंडल कारा में कैदी की मौत के मामले में पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की है. नवादा मंडल कारा के अधीक्षक अभिषेक पांडे को निलंबित कर दिया गया है. जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी गुड्डू सिंह की मौत के मामले में जेल अधीक्षक को निलंबित किया गया है. कार्य विभाग ने इस मामले में हाई लेवल जांच करायी थी और उनकी लापरवाही पायी गयी थी. इस रिपोर्ट पर जेल अधीक्षक को निलंबित किया गया है.
बीते साल 6 सितंबर को जेल में बंद विचाराधीन कैदी गुड्डू सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. जेल प्रशासन ने इस मामले में कहा था कि गुड्डू सिंह की तबीयत खराब थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई, लेकिन कैदी के शरीर पर जख्म के गहरे निशान थे, जो उसकी हत्या की तरफ इशारा कर रहे थे.
बाद में नवादा के डीएम यशपाल मीणा के निर्देश पर जांच कमेटी का गठन किया गया था. इसी जांच कमेटी ने जेल प्रशासन की भूमिका को संदिग्ध पाया है, जिसके बाद अब कारा विभाग ने एक्शन लिया है.
जांच कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक जेल में पिटाई की वजह से गुड्डू सिंह की मौत हुई थी. 30 सितंबर को रजौली थाना इलाके में हुई एक सड़क दुर्घटना के मामले में गुड्डू सिंह को पुलिस के हवाले किया गया था.
इसके बाद उसके पास से 40 लीटर देसी शराब भी बरामद की गयी थी. बाद में पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था, लेकिन 6 सितंबर की सुबह उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.