नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोनसिहारी गांव में रविवार की देर रात आयोजित रिसेप्शन पार्टी में बज रहे अश्लील गाना का विरोध करने पर गांव के कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की. इस दौरान रिसेप्शन में शामिल लड़की पक्ष के 19 लोग घायल हो गये. इनमें 12 लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल लोगों ने प्राथिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है.
सभी जख्मी लोग नालंदा जिले के रहने वाले है. जानकारी के अनुसार, नालंदा जिले के मो. शमीम रजा के पुत्र मो. समीर ने बताया है कि 20 जनवरी को मेरी बहन निखत परवीन की शादी को लेकर नवादा जिले के सोनसेहारी गांव से बरात आयी थी. इसमें भोजपुरी अश्लील गाना बजाने को लेकर विरोध किया गया था. इसको लेकर लड़का पक्ष के लोग विवाद खड़ा कर दिये. गुस्से में बरात में आये के तीन गाड़ी से लोगों ने बिना खाये वापस लौट गये. कुछ देर में ही मामला शांत हो गया था. शांति पूर्ण निकाह संपन्न हो गया था. शादी की रस्म के अनुसार, 22 जनवरी को सोनसेहरी में रिसेप्शन रखा गया था. इस रिसेप्शन में भाग लेने के लिए हमलोग घर की कई महिला सहित दो दर्जन लोग शामिल होने आये थे. लेकिन, पहले से लडके पक्ष के कुछ ग्रामीणों ने मिलकर मारपीट करने की तैयारी कर रखी थी. रस्म शुरू होते ही घात लगाये लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया. इसमें पांच महिला सहित 19 लोग घायल हो गये. 12 लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
घायल में मो. उमर फारुख, मो. यासीन मलिक, मो. मुराद, मो. तौफिक आलम सहित अन्य लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि घटना रविवार के देर रात की है. रिसेप्शन में भाग लेने आये लडकी पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की गयी है. इसमें कई लोग जख्मी हो गये हैं. पीड़ित पक्ष के लोगो के द्वारा आवेदन दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.