Loading election data...

नवादा में बड़ा हादसा, सड़क किनारे होली खेल रहे बच्चों पर पलटा ट्रक, एक व्यक्ति की मौत, 12 से ज्यादा घायल

बिहार के नवादा में होली की खुशियां मातम में बदल गयी है. बताया जा रहा है कि स्कूल में होली की छुट्टी होने के बाद बच्चे अपने घर के बाहर रंग खेल रहे थे. वहां कुछ बड़े लोग भी बैठे थे. इतने में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर जा रहे एक बाइक सवार को टक्कर मारी, बच्चों को कुचलते हुए पलट गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2023 3:12 PM

बिहार के नवादा में होली की खुशियां मातम में बदल गयी है. बताया जा रहा है कि स्कूल में होली की छुट्टी होने के बाद बच्चे अपने घर के बाहर रंग खेल रहे थे. वहां कुछ बड़े लोग भी बैठे थे. इतने में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर जा रहे एक बाइक सवार को टक्कर मारी, बच्चों को कुचलते हुए पलट गयी. इसमें करीब एक दर्जन बच्चे और बड़े दब गए. बाइक सवार का नाम मोहम्मद अनवर बताया जा रहा है. उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि, छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं. दुर्घटना में 12 लोगों के घायल होने की सूचना है.

बस स्टैंट के पास हुआ हादसा

भीषण सड़क हादसा नवादा के पकरीबरावां में बस स्टैंड के पास सुबह 10 बजे हुआ. घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में प्राथमिक उपचार के बाद नवादा रेफर कर दिया गया है. नवादा रेफर किए गए घायलों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक को लोगों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की है. हादसे की सूचना मिलते स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही, घायलों को अस्पताल भेजा.

Also Read: होली बाद वापस जाने की नहीं होगी टेंशन, पटना से चलेंगी 13 स्पेशल ट्रेन, इस लिंक से तुरंत बुक करें कंफर्म टिकट
नशे में ट्रक चला रहा था चालक

स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारा. फिर, तेजी से घर की तरफ मुड़ा और घर के बाहर की सीढ़ी से टकरा कर वहां बैठे लोगों पर पलट गया. इसके बाद चालक किसी तरह वहां से निकलकर भागने की कोशिश की, मगर लोगों ने उसे पकड़ लिया. उन्होंने जब ट्रक चालक को पकड़ा तो वो नशे में था. घटना के बाद लोगों ने आनन-फानन में जेसीबी की मदद से ट्रक को सीधा किया और नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया.

Next Article

Exit mobile version