इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी के लिए 18 तक करें आवेदन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करने का दे रहा है अवसर

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 11:14 PM

विद्यार्थियों को प्रत्येक महीना अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए 1000 रुपये दी जायेगी छात्रवृत्ति

पूरे कोर्स अवधि 24 महीने तक मिलेगी छात्रवृति

प्रतिनिधि, नवादा सदर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अब सरकारी स्कूल के बच्चों को भी इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसे महत्वपूर्ण परीक्षाओं को पास करने के लिए सहयोग कर रही है. बोर्ड की ओर से इन संस्थानों में तैयारी के लिए एडमिशन लेने को लेकर 18 मई तक आवेदन भरने की तिथि जारी की गयी है. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस जेइइ की परीक्षा तथा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली नीट की परीक्षा की तैयारी के लिए यह पूरी व्यवस्था बनायी गयी है. बोर्ड की ओर से दो वर्षों तक विद्यार्थियों की 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ विशेष कोचिंग क्लासेस की सुविधा मिलेगी. इसमें कोटा, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता जैसे प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों द्वारा तैयारी करायी जायेगी. इस दौरान विद्यार्थियों को प्रत्येक महीना अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए ₹1000 की छात्रवृत्ति भी दी जायेगी. जो पूरे कोर्स अवधि 24 महीने तक मिलेगी. तैयारी के लिए विद्यार्थियों को उच्च कोटि के विशेष स्पेशलाइज्ड टीचिंग मटेरियल भी उपलब्ध कराया जायेगा और प्रत्येक महीने टेस्ट के साथ बच्चों की क्वालिटी भी जांज ली जायेगी.

इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेजिएट इंटर स्कूल पटना के प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन ने बताया कि हमारे विद्यालय में यह कोचिंग संस्थान संचालित की जा रही है. इसमें एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी अपने रेगुलर कोर्स की पढ़ाई के साथ-साथ नीट और जेइइ की तैयारी भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि देश के दिग्गज शिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसका लाभ विद्यार्थी प्रमंडल स्तर पर बनाये गये शिक्षण संस्थानों में ले सकते हैं. मगध प्रमंडल के विद्यार्थियों के लिए सबसे नजदीक के केंद्र हरिदास सेमिनरी इंटर स्कूल सरकारी बस स्टैंड के समीप, गयाजिला मुख्यालय में बनाया गया है.

18 मई तक आवेदन की तिथि:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इस बार बिहार बोर्ड के अलावा सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड से 10वीं की परीक्षा 2024 में पास करने वाले विद्यार्थी भी इस फॉर्म को भर सकते हैं. इसके लिए इच्छुक विद्यार्थी coaching. biharboardonline. Com/index पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन निशुल्क है. इस संबंध में विद्यार्थी राहुल कुमार, शुभम राज, कविता आर्य आदि ने कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था से काफी लाभ मिलेगा. गरीब परिवार के बच्चे भी अब बिना कोई महंगी फीस दिये हुए इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसी परीक्षाओं की तैयारी सरकार की ओर से मिलने वाली फ्री सुविधा से प्राप्त कर सकेंगे. शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि गया के अलावे पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेरआदि प्रमंडल मुख्यालयों में इसके लिए शिक्षण संस्थान बनाये गये हैं. बोर्ड के द्वारा इंटरेस्ट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सफल होने वाले विद्यार्थियों को इसमें एडमिशन लेने का मौका मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version