इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी के लिए 18 तक करें आवेदन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करने का दे रहा है अवसर
विद्यार्थियों को प्रत्येक महीना अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए 1000 रुपये दी जायेगी छात्रवृत्ति
पूरे कोर्स अवधि 24 महीने तक मिलेगी छात्रवृतिप्रतिनिधि, नवादा सदर
इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेजिएट इंटर स्कूल पटना के प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन ने बताया कि हमारे विद्यालय में यह कोचिंग संस्थान संचालित की जा रही है. इसमें एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी अपने रेगुलर कोर्स की पढ़ाई के साथ-साथ नीट और जेइइ की तैयारी भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि देश के दिग्गज शिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसका लाभ विद्यार्थी प्रमंडल स्तर पर बनाये गये शिक्षण संस्थानों में ले सकते हैं. मगध प्रमंडल के विद्यार्थियों के लिए सबसे नजदीक के केंद्र हरिदास सेमिनरी इंटर स्कूल सरकारी बस स्टैंड के समीप, गयाजिला मुख्यालय में बनाया गया है.
18 मई तक आवेदन की तिथि:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इस बार बिहार बोर्ड के अलावा सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड से 10वीं की परीक्षा 2024 में पास करने वाले विद्यार्थी भी इस फॉर्म को भर सकते हैं. इसके लिए इच्छुक विद्यार्थी coaching. biharboardonline. Com/index पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन निशुल्क है. इस संबंध में विद्यार्थी राहुल कुमार, शुभम राज, कविता आर्य आदि ने कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था से काफी लाभ मिलेगा. गरीब परिवार के बच्चे भी अब बिना कोई महंगी फीस दिये हुए इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसी परीक्षाओं की तैयारी सरकार की ओर से मिलने वाली फ्री सुविधा से प्राप्त कर सकेंगे. शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि गया के अलावे पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेरआदि प्रमंडल मुख्यालयों में इसके लिए शिक्षण संस्थान बनाये गये हैं. बोर्ड के द्वारा इंटरेस्ट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सफल होने वाले विद्यार्थियों को इसमें एडमिशन लेने का मौका मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है