एसपी पहुंचे थाना, कई अफसर मिले गायब
नगर में बढ़ते अपराध को लेकर नगर थाने में की बैठक नवादा : शहर में इन दिनों बढ़ रही अपराध को लेकर एसपी विकास बर्मन ने सोमवार को नगर थाने का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने नगर थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों के गायब पाये जाने पर थानाध्यक्ष को फटकार लगायी. सभी पुलिस पदाधिकारियों को आनन-फानन […]
नगर में बढ़ते अपराध को लेकर नगर थाने में की बैठक
नवादा : शहर में इन दिनों बढ़ रही अपराध को लेकर एसपी विकास बर्मन ने सोमवार को नगर थाने का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने नगर थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों के गायब पाये जाने पर थानाध्यक्ष को फटकार लगायी. सभी पुलिस पदाधिकारियों को आनन-फानन में नगर थाना बुलाया गया. इसके बाद उन्हें भी फटकार सुननी पड़ी. दोपहर को नगर थाना पहुंचे एसपी नगर थाने की व्यवस्था देख भड़क उठे. इस दौरान एसपी ने गोपनीय से नगर थाने के सभी पुलिस पदाधिकारियों की सूची मंगवायी.
उन्होंने कहा कि लापरवाह पदाधिकारियों से नगर थाना नहीं चल सकता है. उन्होंने बताया कि शहर में ड्यूटी ठीक से नहीं होने के कारण ही घटनाएं बढ़ रही हैं. उन्होंने बताया कि शहर में इन दिनों विधि व्यवस्था पर कैसे काम किया जा रहा है और अपराध नियंत्रण को लेकर क्या किया जा रहा है इन्हीं सब मामलों को लेकर समीक्षा करने नगर थाना पहुंचे हैं.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने के कांडों की भी समीक्षा की. नगर थाने में बैठक के दौरान सदर एसडीपीओ संजय पांडेय भी पहुंचे. कांडों की समीक्षा व पिछले दो दिनों में हुई लूट की घटना कोलेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर उसके अनुसंधान में तेजी लाकर अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की हिदायत दी.
ऑनलाइन एफआइआर दर्ज करने का लिया जायजा: एसपी ने ऑनलाइन एफआइआर दर्ज करने में आ रही तकनीकी कठिनाइयों का जायजा लिया.उन्होंने बताया कि जिले के 16 थानों में एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया को जून से लागू कर दिया गया है. सभी थानों को नये कंप्यूटर सिस्टम व प्रिंटर के साथ नेटवर्क की व्यवस्था करा दी गयी है. लेकिन, अभी जानकारी के अभाव में ऑनलाइन एफआइआर दर्ज करने में कठिनाई हो रही है. इसे जल्द दूर कर दिया जायेगा.
नगर थाने में नेटवर्क के लिये ब्रॉडबैंड लगाया गया, ठीक से काम नहीं किये जाने की जानकारी मिलते ही दुरसंचार विभाग के एसडीओ को बुलाया गया और उसे ठीक कराया गया. उन्होंने बताया कि नगर थाने में अब तक पांच एफआइआर ऑनलाइन दर्ज की गयी है. एसपी ने बताया कि एफआइआर ऑनलाइन होने से इसका कनेक्शन सीधे एससीआरबी तथा नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो से जुड़ जायेगा.