बाइक सीखने के दौरान गयी युवक की जान, एक घायल

अनियंत्रित होकर बाइक ने पोल में मारी टक्कर नारदीगंज : मोटरसाइकिल सीखने के दौरान गिरने से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य जख्मी हो गया. घटना नारदीगंज बिक्कु पथ में जफरा गांव के समीप मंगलवार की दोपहर हुई. मृतक की पहचान जफरा निवासी शिवकुमार मोची के 22 वर्षीय पुत्र हरे राम मोची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 9:30 AM
अनियंत्रित होकर बाइक ने पोल में मारी टक्कर
नारदीगंज : मोटरसाइकिल सीखने के दौरान गिरने से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य जख्मी हो गया. घटना नारदीगंज बिक्कु पथ में जफरा गांव के समीप मंगलवार की दोपहर हुई. मृतक की पहचान जफरा निवासी शिवकुमार मोची के 22 वर्षीय पुत्र हरे राम मोची के रूप में की गयी. जख्मी जफरा मुसहरी निवासी मुंशी मांझी का पुत्र मोतर मांझी है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची, लेकिन परिजनों के अनुरोध पर शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. बताया जाता है कि जफरा निवासी हरेराम मोची नारदीगंज बिक्कु पथ में बाइक चलाना सीख रहा था.
बाइक के पीछे मोतर मांझी बैठा हुआ था. इस दौरान बाइक से संतुलन खो दिया व बिजली के पोल को टक्कर मार दी. दुर्घटना में दोनों बुरी तरह जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए नारदीगंज स्थित सीएचसी में भरती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि सदर अस्पताल ले जाते वक्त हरे राम मोची की मौत हो गयी. इस घटना को लेकर पंचायत समिति प्रमिला देवी, समाजसेवी सुबोध कुमार सिंह ने पीड़ित परिजनों से मिल कर ढांढ़स बंधाया व आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता देने की मांग जिला प्रशासन से की.

Next Article

Exit mobile version