अकबरपुर में काटे गये बिजली के 43 कनेक्शन, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

बिजली बिल जमा नहीं करने पर हुई कार्रवाई अकबरपुर. जिलाधिकारी के निर्देश पर करोड़ रुपये के बिजली बिल के भुगतान के लिए उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है. इस अभियान के तहत मंगलवार को अकबरपुर पावर सब स्टेशन के जूनियर इंजीनियर (जेइ) अर्जुन प्रसाद ने क्षेत्र के 43 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 9:32 AM
बिजली बिल जमा नहीं करने पर हुई कार्रवाई
अकबरपुर. जिलाधिकारी के निर्देश पर करोड़ रुपये के बिजली बिल के भुगतान के लिए उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है. इस अभियान के तहत मंगलवार को अकबरपुर पावर सब स्टेशन के जूनियर इंजीनियर (जेइ) अर्जुन प्रसाद ने क्षेत्र के 43 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया है. जेइ ने बताया कि इस कनेक्शन को काटने से पहले सभी को फरवरी व फिर मार्च में दोबारा बिजली का बिल भरने संबंधी नोटिस दिया गया था.
लेकिन, निरंतर संपर्क करने के बावजूद किसी ने बिल का भुगतान नहीं किया. इस कारण जिलाधिकारी की हिदायत के अनुसार एक लाख से ऊपर बिजली बकाया रहने कारण बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. उन्होंने बताया कि अकबरपुर क्षेत्र की तरफ पिछले एक वर्ष से अधिक समय में बिजली का एक-एक लाख से ऊपर का बिल बकाया है. इसके अलावा कुछ सरकारी स्कूलों के बिजली कनेक्शन काटे गये हैं.अर्जुन प्रसाद ने बताया कि चाहे कोई उपभोक्ता हो, जो बिजली बिल का भुगतान समय पर नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version