”सड़क ही नहीं, दिलों को जोड़ेगा खुरी नदी का पुल”

नवादा नगर : खुरी नदी पर बना पुल रास्तों को ही नहीं दिलों को जोड़ेगा. उक्त बातें नये नगर पर्षद चेयरमैन पूनम कुमारी ने कहीं. वह काली मोड़ से बड़े दरगाह को जोड़नेवाले पुल के उद्घाटन के दौरान मौजूद थीं. मुख्यमंत्री सेतू निर्माण योजना के तहत बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा बनाये गये इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 1:35 AM

नवादा नगर : खुरी नदी पर बना पुल रास्तों को ही नहीं दिलों को जोड़ेगा. उक्त बातें नये नगर पर्षद चेयरमैन पूनम कुमारी ने कहीं. वह काली मोड़ से बड़े दरगाह को जोड़नेवाले पुल के उद्घाटन के दौरान मौजूद थीं. मुख्यमंत्री सेतू निर्माण योजना के तहत बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा बनाये गये इस पुल में चार करोड़ 90 लाख 49 हजार रुपये खर्च हुए हैं. नप अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की सरकार लोगों की सुविधा के लिए तत्पर है. शहर में जाम की समस्या को खत्म करने में यह पुल निश्चित ही सहायक साबित होगा.

उपाध्यक्ष जमील अख्तर ने कहा कि बोर्ड की शुरुआत में इतनी बड़ी सौगात शहरवासियों को देने का मौका मिला है़ यह निश्चित ही बड़ी उपलब्धियों में गिना जायेगा. अरविंद गुप्ता ने कहा कि पुल पर लाइट की व्यवस्था, नियमित सुरक्षा बलों की गश्ती तथा नदी में फेंके जानेवाले नगर परिषद के कचरों का निष्पादन की व्यवस्था की जाये. मौके प रविशंकर शास्त्री, अनवर भट्ट, वार्ड पार्षद महावीर प्रसाद, जमालउद्दीन, कृष्णा साव रूपेश कुमार आदि थे. ज्ञात हो कि पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने ऑनलाइन किया है.

Next Article

Exit mobile version