आदर्श विचार से दूर होंगी समाज की कुरीतियां
स्टेडियम में जुटे ठाकुर अनुकूलचंद्र जी के अनुयायी नवादा : नगर के हरिश्चंद्र स्टेडियम के समीप ठाकुर अनुकूलचंद्र जी महाराज का युवा सत्संग आयोजित किया गया. कार्यक्रम में युवाओं को प्रेरित करनेवाले कई विचार प्रस्तुत किये गये. युवा सत्संग का आयोजन हिसुआ प्रखंड के तुंगी गांव में भी हुआ. वक्ताओं ने कहा कि समाज में […]
स्टेडियम में जुटे ठाकुर अनुकूलचंद्र जी के अनुयायी
नवादा : नगर के हरिश्चंद्र स्टेडियम के समीप ठाकुर अनुकूलचंद्र जी महाराज का युवा सत्संग आयोजित किया गया. कार्यक्रम में युवाओं को प्रेरित करनेवाले कई विचार प्रस्तुत किये गये. युवा सत्संग का आयोजन हिसुआ प्रखंड के तुंगी गांव में भी हुआ. वक्ताओं ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों, कुकर्म, भ्रष्टाचार आदि को आदर्श विचार अपना कर ही दूर किया जा सकता है. युवा ही आदर्श समाज की आधारशिला हैं. समाज में शिक्षित, समझदार,
तार्किक व आदर्श युवा तैयार करने में सफल होते हैं, तो समाज में स्वत: ही परिवर्तन दिखने लगेगा. नवादा गया सत्संग केंद्र तुंगी में आयोजित कार्यक्रम में विजय कुमार, ओम प्रकाश लाल, अनुज दास, उपेंद्र पंडित, सन्नी राज, सुबोध कुमार, अध्यक्ष जतिन कुमार, सुबोध कुमार, सियाशरण प्रसाद आदि ने विचार रखे.