वार्ड 21 के लाेगों ने खुद की नालियों की सफाई
सफाईकर्मियों की अनदेखी से नाराजगी नवादा नगर : कहा गया है कि यदि खुद से शुरुआत कर दी जाये, तो समस्या कहीं बचती ही नहीं है. कुछ इसी तरह का उदाहरण वार्ड 21 की जनता ने प्रस्तुत किया है. मिर्जापुर बिगहापर क्षेत्र की नाली को बरसात के पहले साफ करने में आ रही परेशानी को […]
सफाईकर्मियों की अनदेखी से नाराजगी
नवादा नगर : कहा गया है कि यदि खुद से शुरुआत कर दी जाये, तो समस्या कहीं बचती ही नहीं है. कुछ इसी तरह का उदाहरण वार्ड 21 की जनता ने प्रस्तुत किया है. मिर्जापुर बिगहापर क्षेत्र की नाली को बरसात के पहले साफ करने में आ रही परेशानी को देखते हुए क्षेत्र के लोगों ने खुद से नाली की सफाई कर नया उदाहरण प्रस्तुत किया है. वार्ड के लोगों ने कहा कि पिछले कई दिनों से कहने के बाद भी सफाईकर्मी नहीं आ रहे थे बरसात को देखते हुए मुहल्ले के लोग आपस में खुद ही नाली का ढ़क्कन उठा कर इसे साफ करने का मन बनाया.
क्षेत्र के विक्रम कुमार, सुरेश पंडित, संजय पंडित, उमेश पंडित, कर्मवीर पंडित आदि ने कहा कि रविवार की छुट्टी में वे लोग नाली की सफाई कर रहे हैं. शहर की साफ-सफाई को लेकर एक-दूसरे पर दोषारोपण करने के बजाय जिस प्रकार का उदाहरण मिर्जापुर बिगहापर के लोगों ने सेट किया है वह निश्चित ही सराहना के काबिल है. यदि इसी प्रकार लोग शिकायत करने के बजाय आगे बढ़ कर अपना काम करने लगें, तो जनप्रतिनिधियों पर भी दबाव बनेगा.