मुआवजे के लिए सड़क जाम
आक्रोश. घायल मजदूर की मौत के बाद किया हंगामा मस्तानगंज गांव के पास हुआ आंदोलन नवादा : दो दिन पहले बाइक के धक्के से घायल हुए मिल मजदूर की पीएमसीएच में मौत हो जाने के बाद ग्रामीणों ने अकबरपुर थाना क्षेत्र के मस्तानगंज गांव के पास पटना-रांची रोड एनएच 31 को घंटों जाम रखा. थाना […]
आक्रोश. घायल मजदूर की मौत के बाद किया हंगामा
मस्तानगंज गांव के पास हुआ आंदोलन
नवादा : दो दिन पहले बाइक के धक्के से घायल हुए मिल मजदूर की पीएमसीएच में मौत हो जाने के बाद ग्रामीणों ने अकबरपुर थाना क्षेत्र के मस्तानगंज गांव के पास पटना-रांची रोड एनएच 31 को घंटों जाम रखा. थाना क्षेत्र के नंदलाल बिगहा गांव निवासी रामस्वरूप यादव को एक बाइक ने चपेट में ले लिया था. इसके बाद उसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था. वहां उसकी मौत हो गयी. मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव के साथ रोड को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक माह पूर्व भी इसी प्रकार एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद मुआवजा नहीं मिलने के कारण आज सड़क को जाम किया गया है.
जाम के बाद एनएच पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. जाम से निकलने के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने एक गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. इस बीच कुछ वाहन चालकों से ग्रमीणों की नोक झोंक भी हुई. अकबरपुर पुलिस व बीडीओ ने ग्रामीणों को समझा कर जाम हटवाया. बीडीओ ने तत्काल 20 हजार रुपये की सहायता राशि मृतक के परिजन को दी. इसके बाद जाम हटाया गया.