सड़क दुर्घटना में दो युवकों को आयीं चाेटें
रजौली : प्राणचक मोड़ के पास एनएच 31 पर बाइक दुर्घटना में एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जाता है कि गया जिले के पतिया निवासी विजय शर्मा व सिरदला थाने के बरदाहा निवासी रामावतार शर्मा एक बाइक से नवादा जा रहे थे. इसी दौरान प्राणचक मोड़ के पास नवादा की […]
रजौली : प्राणचक मोड़ के पास एनएच 31 पर बाइक दुर्घटना में एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जाता है कि गया जिले के पतिया निवासी विजय शर्मा व सिरदला थाने के बरदाहा निवासी रामावतार शर्मा एक बाइक से नवादा जा रहे थे. इसी दौरान प्राणचक मोड़ के पास नवादा की ओर से आ रहे 10 चक्का ट्रक ने उन्हें चकमा दे दिया. इससे वे लोग अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 15 फुट गड्ढे में गिर गये. ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. डाॅ दिलीप कुमार ने दोनों को नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.