मकान के पीछे से आये थे डकैत संदिग्धों से हो रही है पूछताछ
जांच के लिए एसआइटी गठित, छापेमारी पटना : हाइकोर्ट के अधिवक्ता विकास रतन भारती के घर डकैत मकान के पीछे के रास्ते आये थे. इस बात के संकेत डाॅग स्क्वायड की टीम से मिली. टीम ने जब खोजी कुत्ते को मकान के पास छोड़ा तो वह मकान से बाहर निकलकर पीछे की तरफ गया और […]
जांच के लिए एसआइटी गठित, छापेमारी
पटना : हाइकोर्ट के अधिवक्ता विकास रतन भारती के घर डकैत मकान के पीछे के रास्ते आये थे. इस बात के संकेत डाॅग स्क्वायड की टीम से मिली. टीम ने जब खोजी कुत्ते को मकान के पास छोड़ा तो वह मकान से बाहर निकलकर पीछे की तरफ गया और कुछ दूर आगे जाकर बैठ गया.
कुत्ता एक ही स्थान पर बार-बार घूम रहा था. इससे माना जा रहा है कि डकैत पीछे से आये और उस स्थान पर रुक कर आगे की प्लानिंग बनाये होंगे. फिलहाल मामले में पुलिस की छानबीन और छापेमारी जारी है. प्रभारी एसएसपी चंदन कुशवाहा ने जांच के लिए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर डॉ मोहम्मद शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है. टीम में राजीवनगर, दीघा, शास्त्री नगर, रूपसपुर, पाटलिपुत्रा समेत अन्य थानेदार शामिल हैं. पुलिस ने कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है.
स्टील फ्रेम के दरवाजे से मिले फिंगर प्रिंट
डकैती मामले में एफएसएल को कुछ फिंगर प्रिंट हाथ लगे हैं. मकान में लगे स्टील फ्रेम के दरवाजे से एफएसएल ने जांच के सैंपल लिये हैं. मामले में कोई गिरफ्तारी होने पर फिंगर प्रिंट का मिलान कराया जायेगा. टीम ने कई जगह से जांच नमूना लेने का प्रयास किया, लेकिन घटना स्थल से छेड़छाड़ के कारण सैंपल नहीं मिल पा रहा था. सिटी एसपी मध्य व प्रभारी एसएसपी चंदन कुशवाहा ने घटना स्थल का मुआयना किया.
आरोपित अधिवक्ता के साले से भी होगी पूछताछ : डकैती मामले में पुलिस अधिवक्ता के साले से पूछताछ करने की तैयारी में है. प्रभारी एसएसपी चंदन कुशवाहा ने बताया कि अभी अपराधियों को पकड़ने की कोशिश हो रही है. इसके बाद अधिवक्ता के दोनों साले से पूछताछ होगी.