जागरूकता ही सुरक्षा का आधार

नवादा नगर : मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आपदा से बचाव के लिए जिलास्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर सदर एसडीओ राजेश कुमार, माध्यमिक शिक्षा डीपीओ मिथिलेश कुमार सिन्हा व स्थापना डीपीओ अमरेंद्र कुमार मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 10:45 AM
नवादा नगर : मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आपदा से बचाव के लिए जिलास्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर सदर एसडीओ राजेश कुमार, माध्यमिक शिक्षा डीपीओ मिथिलेश कुमार सिन्हा व स्थापना डीपीओ अमरेंद्र कुमार मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया.
भूकंप, बाढ़ व तूफान जैसे आपदा के समय किस प्रकार से स्कूली बच्चे अपना बचाव करें इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया. डायट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सदर एसडीओ ने कहा कि आपदा के समय होनेवाली घटनाओं के प्रभाव को कम करने के साथ ही संवेदनशीलता के साथ किस प्रकार से काम किया जा सके इसके बारे में अधिक से अधिक जागरूकता की जरूरत है. स्कूलों में बेहतर शिक्षा के माहौल के साथ ही इस प्रकार के जागरूकता वाले कार्यक्रम से बच्चों को जोड़ने की जरूरत है.
प्रशिक्षकों ने दी ट्रेनिंग : जिला स्तर पर प्रशिक्षण नेमादारगंज मध्य विद्यालय के शिक्षक दयानंद प्रसाद, नारदीगंज की नेहा शर्मा, रोह की संयुक्ता कुमारी व नारदीगंज के संदीप कुमार ने दिया. राज्य स्तर से प्रशिक्षित इन प्रशिक्षकों ने आपदा के समय खुद की जान बचाने के साथ ही अन्य साथियों की मदद कर जान माल के नुकसान को कम करने के बारे में बताया गया.
एक से 15 जुलाई तक मनेगा विद्यालय सुरक्षा पखवारा : एक से 15 जुलाई तक सभी स्कूलों में विद्यालय सुरक्षा पखवारा मनाया जाना है. जिलास्तरीय प्रशिक्षण में बीइओ, बीआरपी, चयनित प्रखंडों के चार-चार शिक्षकों को बुलाया गया था. प्रशिक्षण लेनेवाले अधिकारी व शिक्षक अब प्रखंड स्तर पर होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे. कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावे समाजसेवी श्रवण कुमार बरनवाल, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता शिक्षक अलखदेव प्रसाद यादव, शिवकुमार प्रसाद, दयानंद प्रसाद, अरूण प्रसाद, राजीव कुमार आदि मौजूद थे.
गरमी से रहे परेशान : प्रशिक्षण के दौरान पंखा की पर्याप्त सुविधा नहीं रहने के कारण शिक्षक व अधिकारी परेशान रहे. यहां तक की मुख्य अतिथि के रूप में आये सदर एसडीओ के लिए भी मंच पर पंखा नहीं लगा था. बाद में किसी तरह से पंखा का इंतजाम स्टेज के लिए किया गया. इसी प्रकार लगाया गया प्रोजेक्टर भी काम नहीं कर रहा था. मुख्य अतिथि के सामने आपदा प्रबंधन का प्रेजेंटेशन प्रोजेक्टर पर नहीं किया जा सका.

Next Article

Exit mobile version