मानडीह के पास से महुआ जब्त
रजौली : मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र की फरकाबुजुर्ग पंचायत के मानडीह के पास से पुलिस ने 10 बोरा महुआ जब्त किया. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि झारखंड से जंगल के रास्ते बैल पर लादकर महुआ शराब बनाने के लिए लायी जा रही है. इसी की जांच के […]
रजौली : मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र की फरकाबुजुर्ग पंचायत के मानडीह के पास से पुलिस ने 10 बोरा महुआ जब्त किया. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि झारखंड से जंगल के रास्ते बैल पर लादकर महुआ शराब बनाने के लिए लायी जा रही है. इसी की जांच के आलोक में पुलिस मौके पर पहुंची और पांच बैल पर लदे 10 बोरा महुआ को जब्त किया. हालांकि धंधेबाज जंगल में भागने में सफल रहे.फिलहाल अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.