अनाज की गुणवत्ता, दर व मात्रा पर रहेगी नजर
आपूर्ति विभाग की बैठक में डीएम ने दिये कई निर्देश 24 से 30 जून तक मनेगा खाद्यान्न वितरण दिवस गड़बड़ी पाये जाने पर लाइसेंस होंगे रद्द नवादा : राशन-केराेसिन के वितरण में गुणवत्ता, दर व मात्रा के संबंध में शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. यह बातें जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने समाहरणालय सभागार में आयोजित आपूर्ति […]
आपूर्ति विभाग की बैठक में डीएम ने दिये कई निर्देश
24 से 30 जून तक मनेगा खाद्यान्न वितरण दिवस
गड़बड़ी पाये जाने पर लाइसेंस होंगे रद्द
नवादा : राशन-केराेसिन के वितरण में गुणवत्ता, दर व मात्रा के संबंध में शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. यह बातें जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने समाहरणालय सभागार में आयोजित आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि निर्धारित दर से अधिक मूल्य लेनेवाले तथा कम वजन देनेवाले विक्रेताओं पर कड़ी नजर रखें. गरीबों के अनाज में गड़बड़ी करनेवाले चाहे कोई भी हो, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. डीएम ने सभी एमओ तथा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक दुकानों का औचक निरीक्षण करें. गड़बड़ी पाये जाने पर दुकानों का लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव भेजें.
आज से बांटे जायेंगे अनाज
24 से 30 जून तक जिले में खाद्यान वितरण दिवस मनाया जायेगा. खाद्यान वितरण के पूर्व भंडार का सत्यापन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निगरानी समिति के सदस्यों की उपस्थिति में करेंगे. प्रखंडों के प्रभारी वरीय उपसमाहर्ता खाद्यान्न वितरण तिथि को प्रखंडों का औचक निरीक्षण करेंगे. कम से कम 10 दुकानों का जांच प्रतिवेदन जिला गोपनीय शाखा में देंगे.
निगरानी में होगा उठाव
खाद्यान्न उठाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए डीएम ने एफसीआइ व सीएमआर गोदाम से खाद्यान्न उठाव के लिए दंडाधिकारी के साथ-साथ स्कॉट पार्टी की भी प्रतिनियुक्ति की है.
अब प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस बल की उपस्थिति में एफसीआइ व सीएमआर गोदाम से खाद्यान्न का उठाव कर प्रखंड स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम तक पहुंचाया जायेगा. डीएम मनोज कुमार ने निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत लाभुकों का आधार नंबर दो दिनों के अंदर लिंक सेंटर पर उपलब्ध करायें. गौरतलब हो कि अब आधार नंबर टैग लाभुकों को ही खाद्यान्न वितरण का लाभ मिलेगा. डीएम ने इस पर गंभीरता दिखाने काे कहा है.
उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अपात्र परिवारों को खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं की जाये. अपात्र परिवारों की सूची संबंधित जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को उपलब्ध करा दें. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी वीणा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, शंभु शरण पांडेय, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम प्रवीण कुमार दीपक, डीपीआरओ परिमल कुमार आदि थे.