”एक शाम शहीदों के नाम” में दिखी देशभक्ति की झलक

नवादा नगर : चल अकेला.. चल अकेला.. चल अकेला.. तेरा मेला पीछे छूटा राही चल अकेला, सजन रे झूठ मत बोलो, मेरे देश की धरती…जैसे सदाबहार गीतों से एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम गुलजार रहा. जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एक से बढ़ कर एक देशभक्ति गीतों की गूंज रही. झंडा दिवस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 8:43 AM
नवादा नगर : चल अकेला.. चल अकेला.. चल अकेला.. तेरा मेला पीछे छूटा राही चल अकेला, सजन रे झूठ मत बोलो, मेरे देश की धरती…जैसे सदाबहार गीतों से एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम गुलजार रहा. जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एक से बढ़ कर एक देशभक्ति गीतों की गूंज रही. झंडा दिवस कोष के लिए आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन में किया गया. सदर एसडीओ राजेश कुमार की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में पटना से आये कलाकारों का जलवा रहा.
दूरदर्शन के कलाकार अनवर साहब के अलावा अन्य गायक कलाकारों की सभी प्रस्तुति लोगों को खूब भायी. कार्यक्रम की शुरुआत सदर एसडीओ राजेश कुमार, एसडीपीओ संजय पांडेय, कार्यक्रम संचालित करने के लिए पटना से आये राजेश कुमार वर्मा आदि ने की़ सेना के शौर्य, पराक्रम को प्रदर्शित करनेवाले इस कार्यक्रम का लोगों ने खूब आनंद लिया. मौके पर बीडीओ प्रभाकर सिंह व नाजिर बालमुकुंद कुमार आदि थे.