जहां-तहां ठेला लगा कर पेट पाल रहे फुटपाथी दुकानदार
बायोमीटरिक सिस्टम से 1642 लोगों का हुआ था सर्वे वेंडर कमेटी ने 1529 की सूची को किया सत्यापित नवादा नगर : नगर व आवास विभाग ने शहरी क्षेत्र में ठेला या फुटपाथ पर दुकान लगा कर सामान बेचनेवाले फुट कर विक्रेताओं का सर्वे कराये जाने के बावजूद सरकारी योजनाओं का लाभ अब तक दुकानदारों को […]
बायोमीटरिक सिस्टम से 1642 लोगों का हुआ था सर्वे
वेंडर कमेटी ने 1529 की सूची को किया सत्यापित
नवादा नगर : नगर व आवास विभाग ने शहरी क्षेत्र में ठेला या फुटपाथ पर दुकान लगा कर सामान बेचनेवाले फुट कर विक्रेताओं का सर्वे कराये जाने के बावजूद सरकारी योजनाओं का लाभ अब तक दुकानदारों को नहीं मिल पाया है. विभाग द्वारा चयनित एनएएसवीआइ संस्था द्वारा बायोमीटरिक तरीके से फुटपाथी दुकानदारों का सर्वे कराया गया था. सर्वे के बाद लोगों में उम्मीद थी कि व्यवस्था में सुधार होगी. लेकिन, जमीन चिह्रित नहीं होने के कारण वेंडिंग जोन एरिया बनाने का मामला लटका हुआ है.
अतिक्रमण हटाओ अभियान आफत : काफी संख्या में फुट कर विक्रेता अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर ठेला, खोमचा या जमीन पर बैठ कर रोजमर्रा के जरूरत के सामान बेचते हैं.
चाट, गोलगप्पे, चाउमिन आदि के ठेले के साथ शहरी क्षेत्र के खुरी नदी पुल, बस स्टैंड, शहर की सभी प्रमुख सड़कों आदि पर अपने स्टॉल लगाते हैं. मेन रोड आदि में, तो ठेला लगाने पर दुकानदारों द्वारा मासिक किराया भी लिया जाता है. दुकान लगानेवाले फुटकर दुकानदार किसी तरह से छोटी जगह पर, नाली के किनारे, किसी दुकान के बगल आदि में खड़े होकर लोगों की जरूरतों को पूरी करते हैं. इसको लेकर प्रतिदिन कई बार आसपास के लोगाें से झड़प तक की नौबत आ जाती है. जिला प्रशासन द्वारा चलाये जानेवाले अतिक्रमण हटाओ अभियान में इन दुकानदारों को कई दिनों के लिए दुकानें बंद करनी पड़ती हैं.
दुकान बनाने के लिए स्थल का हो रहा चयन
नगर में अपनी रोजी-रोटी के लिए काम करनेवाले इन फुटपाथी दुकानदारों को आजीविका के साधन को मजबूत बनाने के लिए सरकार द्वारा स्थायी दुकानें देने के साथ ही ठेला लगाने के लिए स्थान चिन्हित करना है.
इसका उद्देश्य यह है कि अपनी सुविधा के अनुसार फुटपाथी दुकानदार अपनी दुकानें सजा सकें. शहरी ठेला दुकानदारों को मदद करने के लिए बायोमीटरिक पद्धति से सर्वे करते हुए 1642 लोगों का सर्वे किया गया है. इसमें से 1529 लोगों की सूची को वेंडर कमेटी से सत्यापित किया जा चुका है. शहर में इस प्रकार के स्थान के लिए हरिश्चंद्र स्टेडियम, गोला रोड के बरहगैनिया पइन, खुरी नदी पुल के नीचे, नगर थाना के पास आदि स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है.
आज से बांटे जायेंगे पहचान पत्र
नगर पर्षद क्षेत्र में फुटपाथी दुकानदारों को सर्वे के बाद विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र का वितरण एक जुलाई को किया जायेगा. नगर पर्षद के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सर्वे के बाद बायोमीटरिक पहचान ली गयी थी. फोटोयुक्त पहचान पत्र बन कर तैयार है.
शहर के लगभग 200 वेंडरों को पहले चरण में परिचय पत्र बांटा जायेगा. नगर मिशन प्रबंधक शशिकांत प्रसाद सिंह ने कहा कि संस्था के द्वारा अक्तूबर 2016 से मार्च 2017 तक सर्वे किया गया था. एनएएसवीआइ संस्था के द्वारा किये गये सर्वे के बाद जो भी वेंडरों का बायोमीटरिक सर्वे किया गया है, उन्हें पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाना है.
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर में वेंडरों को सुविधा देने के लिए वेंडर कमेटी का गठन कर सर्वे किया गया है. वेडिंग जोन बनाने के लिए स्थल चयन कर अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए अंचल अधिकारी को पत्र लिखा गया है. स्थल चयनित होने के बाद इनमें वेंडरों को बसाया जायेगा.
तरुण कुमार, नगर मिशन प्रबंधक