21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकबरपुर में 46 बूथ अति संवेदनशील

अकबरपुर : प्रखंड के कुल 131 बूथों में 46 बूथों को अति संवेदनशील तथा 85 बूथों को संवेदनशील चिह्न्ति किया गया है. बीडीओ रत्नेश कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रखंड के बुधुआ व बकसंडा पंचायतों के सभी बूथों व कुलना पंचायत के श्रीरामपुर बूथ को अतिसंवेदनशील बूथ घोषित किया गया है. इन बूथों पर प्रशासन […]

अकबरपुर : प्रखंड के कुल 131 बूथों में 46 बूथों को अति संवेदनशील तथा 85 बूथों को संवेदनशील चिह्न्ति किया गया है. बीडीओ रत्नेश कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रखंड के बुधुआ व बकसंडा पंचायतों के सभी बूथों व कुलना पंचायत के श्रीरामपुर बूथ को अतिसंवेदनशील बूथ घोषित किया गया है. इन बूथों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. लोकसभा चुनाव को व्यवस्थित ढंग से कराने के लिए अलग मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्त की गयी है, जो सभी चुनाव गतिविधियों पर नजर रखेंगे.

नरहट में बने छह सहायक मतदान केंद्र

नरहट. 16 सौ से अधिक मतदाता वाले बूथों का अलग से सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है. बीडीओ उमा शंकर चौधरी ने बताया कि बूथ नंबर 114 उत्क्रमित मध्य विद्यालय ओलीपुर, बूथ नंबर 118 कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय खनवां, बूथ नंबर 125 उच्च विद्यालय नरहट पश्चिम भाग, बूथ नंबर 127 उर्दू कन्या विद्यालय नरहट, बूथ नंबर 131 उर्दू मध्य विद्यालय शेखपुरा उत्तरी भाग, बूथ नंबर 147 उत्क्रमित मध्य विद्यालय दाय बिगहा में 16 सौ से अधिक मतदाता होने के कारण सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है.

सिरदला में चार केंद्र बने

सिरदला : रजौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिरदला से संबंधित 1600 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों के सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. बीडीओ रामायण सिंह ने बताया कि बूथ संख्या 100 मध्य विद्यालय उपरडीह, बूथ संख्या 106 मध्य विद्यालय लौंद, बूथ संख्या 143 मध्य विद्यालय कोलडीहा, बूथ संख्या 146 मध्य विद्यालय सिरदला में सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें