नवादा : बिहार के नवादा जिले में स्थित ककोलत जल प्रपात ने जब अचानक रौद्र रूप लिया तो सबके होश उड़ गये. भारी बारिश के बाद ककोलत जल प्रपात में अचानक पानी बीस गुना बढ़ गया. भारी गरज के साथ पानी की रफ्तार बढ़ गयी. हेवन ऑफ बिहार के नाम से जाना जाने वाला ककोलत लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है, लेकिन बरसात के दिनों में वहां अचानक आने वाली बाढ़ का खतरा बढ़ जाता है.
शनिवार को भी कुछ ऐसे ही हालात उत्पन्न हुए. वीडियो में आप देख सकते हैं, कैसे बारिश के पानी ने रौद्र रूप धारण कर लिया. वहां मौजूद पर्यटकों में अचानक अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि, जान माल की कोई क्षति नहीं हुई. भारी संख्या में पर्यटक वहां मौजूद थे. सभी पर्यटकों को सुरक्षित वहां से निकाल लिया गया. ज्ञात हो कि पहले भी ककोलत अपना रौद्र रूप दिखाता रहा है. 19 जून 2014 की अचानक आयी बाढ़ को आजतक लोग नहीं भूल हैं, जिसमें कई सैलानी बह गये थे.
यह भी पढ़ें-
BIHAR : ककोलत में बाढ़, सैलानी सुरक्षित