112 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज

नरहट : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने थाने में आवेदन देकर उपद्रवियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. डॉ सिन्हा ने बताया कि युवक को मृत अवस्था में हॉस्पिटल लाया गया था. शनिवार को वज्रपात से परमजीत कुमार की मौत हो जाने के बाद उसे नरहट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 5:23 AM

नरहट : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने थाने में आवेदन देकर उपद्रवियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. डॉ सिन्हा ने बताया कि युवक को मृत अवस्था में हॉस्पिटल लाया गया था. शनिवार को वज्रपात से परमजीत कुमार की मौत हो जाने के बाद उसे नरहट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था.

बावजूद डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए उसके संबंधी व परिजन व कोइरी टोले के ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में पीएचसी नरहट पहुंच कर खिड़की व दरवाजे का शीशा तोड़ने लगा और पूरे भवन में आग लगा दी. इसके चलते मशीन कंप्यूटर, बेड कुरसी, टेबल, दवाएं व कागजात आदि जल गये. जिले से आये पदाधिकारी ने नुकसान का आकलन कर एक करोड़ के आसपास क्षति बतायी है. नरहट थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. 100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वीडियो फुटेज से उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version