अज्ञात बीमारी से दो बहनों की मौत
दो दिन पहले दोनों को आया था बुखार धरमपुर गांव में पसरा सन्नाटा हिसुआ : प्रखंड के तुंगी धरमपुर गांव निवासी श्रीचंद राजवंशी की दोनों बेटियां सोनी कुमारी व संगीता कुमारी की मौत अज्ञात बीमारी से हो गयी.दोनों को दो दिन पहले बुखार आया था. दोनों को इलाज के लिए गया के वजीरगंज ले जाया […]
दो दिन पहले दोनों को आया था बुखार
धरमपुर गांव में पसरा सन्नाटा
हिसुआ : प्रखंड के तुंगी धरमपुर गांव निवासी श्रीचंद राजवंशी की दोनों बेटियां सोनी कुमारी व संगीता कुमारी की मौत अज्ञात बीमारी से हो गयी.दोनों को दो दिन पहले बुखार आया था. दोनों को इलाज के लिए गया के वजीरगंज ले जाया गया था. इलाज करा कर घर लौटने के बाद शुक्रवार की रात दोनों की मौत हो गयी. घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. ग्रामीणों को समझ में नहीं आ रहा है कि बुखार लगने पर एक ही साथ दोनों बहनों की मौत कैसे हो गयी.
तुंगी मुखिया प्रभावती देवी व प्रतिनिधि नरेश सिंह धरमपुर पहुंच कर पीड़ित परिवार की सहायता में जुट गये. मुखिया ने बताया कि पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि मद से 3000 रुपये दिये गये. गांववालों को सचेत रहने की नसीहतें दी गयी हैं. बुखार या ऐसी बीमारी होने पर तुरंत डॉक्टरों से संपर्क करने काे कहा गया है.