कांवरियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सजग

आज से बाबाधाम जाने के लिए निकलेगा कांवरियों का जत्था पकरीबरावां : बहुत कठिन है डगर पनघट की. यह कहावत कांवरिया मार्ग में की जानेवाली प्रशासनिक व्यवस्था पर सटीक बैठती है.रविवार से सावन का आगाज हो रहा है. जहां देश के विभिन्न हिस्सों से कांवरियों का जत्था बाबा भोले शंकर पर जलाभिषेक के लिए निकलेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2017 5:14 AM

आज से बाबाधाम जाने के लिए निकलेगा कांवरियों का जत्था

पकरीबरावां : बहुत कठिन है डगर पनघट की. यह कहावत कांवरिया मार्ग में की जानेवाली प्रशासनिक व्यवस्था पर सटीक बैठती है.रविवार से सावन का आगाज हो रहा है. जहां देश के विभिन्न हिस्सों से कांवरियों का जत्था बाबा भोले शंकर पर जलाभिषेक के लिए निकलेगा. इस संबंध में किसी भी प्रकार की प्रशासनिक व्यवस्था नहीं किये जाने से श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ेगी. विदित हो कि पकरीबरावां कांवरियों का मुख्य मार्ग है.ज्यादातर कांवरिया इसी मार्ग से बाबा के पास पहुंचते हैं .देवघर जाने के लिए नवादा-जमुई पथ मुख्य मार्ग है. दो रास्ते से कांवरिया देवघर जाते हैं. एक रास्ता पटना की ओर से खंराट मोड़ होते हुए वारिसलीगंज फिर पकरीबरावां होते हुए देवघर जाता है. वहीं लोग दूसरे रास्ते से हिसुआ-नवादा-पकरीबरावां होते हुए बाबा नगरिया जाते हैं.
जाम की समस्या बन सकती है बाधा
वर्तमान समय में पकरीबारावां मुख्य मार्ग में हर दिन जाम की स्थिति रहती है. मुख्य बाजार में अतिक्रमण के कारण लगनेवाले जाम से वाहन घंटों फंसे रह जाते हैं.हालांकि प्रशासनिक पहल पर कई बार प्रयास किया गया, परंतु स्थिति यथावत है. खास कर वारिसलीगंज मोड़ व पुराने बस स्टैंड के पास जाम लग जाता है.जहां एक-एक किमी तक गाड़ियां खड़ी रहती हैं. सावन मेले के प्रारंभ होने से कांवरियों को जाम से निजात दिलाना पुलिस के लिए चुनौती है.
10 स्थानों पर तैनात रहेगी पुलिस
श्रावणी मेले को लेकर प्रशासनिक पहल तेज कर दी गयी है.कांवरियों की सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.श्रावणी मेले को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त है. रात में गश्ती की जा रही है. करीब 10 स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.
संजय कुमार, पकरीबरावां थानाध्यक्ष
श्रावणी मेले को लेकर पुलिस की चौकसी बढा दी गयी है. धमौल थाना क्षेत्र के बेलखुंडा नहर, कुटिया मोड़ (बाबा सुंदर दास) ,परड़िया मोड़ व अटारी मोड़ के समीप पुलिस बल की तैनाती की गयी है.इसके अलावा रात्रि गश्ती भी की जा रही है.
अरविंद कुमार,धमौल थाना प्रभारी

Next Article

Exit mobile version