नवादा नगर : जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शोकसभा का आयोजन करके स्व. सुनीला देवी को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया़ पूर्व कांग्रेसी विधायक सुनीला देवी के निधन पर कांग्रेस कमेटी के द्वारा शोकसभा का आयोजन किया गया था. कार्यकारी अध्यक्ष मो. राजिक अहमद खान की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में स्व. सुनीला देवी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नम आंखों से कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी.
वक्ताओं ने कहा कि राजो बाबू के परिवार से जुड़ी सुनीला देवी शांत, गंभीर,गरीबों, दलितों तथा अल्पसंख्यकों की मदद करनेवाली महिला थीं. कार्यक्रम में कृष्ण कुमार प्रभाकर, प्रो. इलियास उद्दीन, मो. अंसार, एजाज अली मुन्ना, गौतम कुमार गौतम, सूरज यादव, मुकेश कुमार, दिलीप साव, पारसनाथ यादव, महबूब अली, नीलम भारती आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.