जनसंख्या वृद्धि पर रोक के लिए परिवार कल्याण पखवारा का शुभारंभ
नवादा : सिविल सर्जन डाॅ श्रीनाथ ने कहा है कि जनसंख्या वृद्धि रोकने के लिये जब तक लोग जागरुक नहीं होंगे,इस पर अंकुश लगाना असम्भव है. जागरुकता से ही जनसंख्या पर रोक लगाया जा सकता है.
वे राज्य स्वास्थ्य समिति के तत्वाधान में सदर अस्पताल परिसर में आयोजित परिवार कल्याण पखवारा के उद्घाटन के उपरांत बोल रहे थे.उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण पखवारा 11 जुलाई से 24 जुलाई तक सभी सरकारी अस्पतालों में चलेगा.उन्होंने बताया कि परिवार कल्याण को लेकर सभी पीएचसी में प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को बन्ध्याकरण आॅपरेशन किया जाता है. इसके अलावा सदर अस्पताल और अनुमंडल अस्पताल में प्रत्येक दिन बन्ध्याकरण आॅपरेशन की सुविधा उपलब्ध है.
सदर अस्पताल में लगा शिविर
सीएस ने बताया कि इस पखवारा को लेकर सदर अस्पताल में परिवार कल्याण पखवारा शिविर लगाया गया है. जहां परिवार नियोजन की जानकारी देने के साथ ही कंडोम, काॅपर-टी, माला-एन आदि का वितरण किया गया. शिविर के पहले दिन 248 कंडोम, 35 माला-एन, 5 ईशी पिल्स, एक काॅपर-टी तथा एक निश्चय कोट का वितरण किया गया. सिविल सर्जन ने बताया कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा जागरुक है. उन्होंने कहा कि पुरुष नसबंदी के लिए बन्ध्याकरण की तरह ही अनुदान राशि दिया जाता है. पुरुषों के जागरुक होने पर जनसंख्या वृद्वि पर रोक लगाने में काफी सहायक साबित होगा.