Advertisement
जगदंबा लाइन होटल से विदेशी शराब बरामद
वारिसलीगंज : पुलिस ने सोमवार की रात खरांठ-वारिसलीगंज सड़क स्थित जगदंबा लाईन होटल से विदेशी शराब बरामद किया. वहीं ,पांच धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह ने बताया कि एसपी के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में लाईन होटल के बकरी पालन हॉज स्थित तहखाना से रॉयल स्टैग ब्रांड की […]
वारिसलीगंज : पुलिस ने सोमवार की रात खरांठ-वारिसलीगंज सड़क स्थित जगदंबा लाईन होटल से विदेशी शराब बरामद किया. वहीं ,पांच धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह ने बताया कि एसपी के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में लाईन होटल के बकरी पालन हॉज स्थित तहखाना से रॉयल स्टैग ब्रांड की फुल 675 ,रॉयल स्टैग ब्रांड की हाफ 552 बोतल, बलेन्डर प्राइम ब्रांड की 85 बोतल, सिग्नेचर ब्रांडकी 55 बोतल, 208 केन वीयर, संतरा ब्रांड का मसालेदार देशी शराब की 700 नीब व 103 हॉफ बोतल बरामदगी की गयी.
पुलिस ने माफी गांव निवासी चंदन कुमार, अंकित कुमार, फुकन कुमार उर्फ नयनतोष, सोनु कुमार व दलसिंहसराय निवासी विशाल कुमार को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसमें होटल संचालक सहित कई डिस्ट्रीब्यूटर का नाम सामने आया है. सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. इस धंधे में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा. वही, गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement