13 दिनों से बिजली नहीं रहने पर किया हंगामा

बारिश व हवा के चलते पोल व ट्रांसफाॅर्मर पर गिर गया था पेड़ रजौली : महसई मुहल्ले व बाजार के उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के कार्यालय में हंगामा किया. उनका कहना है कि अधिकारियों के अड़ियल रवैये से महसई मुहल्ले व बाजार में 13 दिनों से बिजली गुल है. बता दें कि तेज बारिश व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 9:59 AM
बारिश व हवा के चलते पोल व ट्रांसफाॅर्मर पर गिर गया था पेड़
रजौली : महसई मुहल्ले व बाजार के उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के कार्यालय में हंगामा किया. उनका कहना है कि अधिकारियों के अड़ियल रवैये से महसई मुहल्ले व बाजार में 13 दिनों से बिजली गुल है.
बता दें कि तेज बारिश व हवा के झोंके से महसई में लगाये गये ट्रांसफॉर्मर पर पेड़गिर गया था. इससे बिजली के पोल व ट्रांसफॉर्मर को क्षति पहुंची है. ग्रामीणों की शिकायत पर विद्युत सब स्टेशन के कनीय अभियंता निशा प्रियदर्शी ने आश्वासन दिया था कि दो-तीन दिनों में बिजली बहाल कर दी जायेगी. बावजूद 13 दिनों में भी सकारात्मक कदम नहीं उठाये गये. इसके चलते बाजार व गांव के लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं.
इस संबंध में कनीय अभियंता निशा प्रियदर्शी ने बताया कि उधर ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए पोल खड़ा किया जा रहा था और दूसरी ओर ग्रामीण यहां हंगामा कर रहे थे. जब ग्रामीणों को जानकारी मिली कि बिजली बहाल करने के लिए काम चल रहा है, तो लोग लौट गये.

Next Article

Exit mobile version