बीडीओ समेत तीन पर प्राथमिकी दर्ज
कौआकोल : तत्कालीन बीडीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव, मंझिला पंचायत के तत्कालीन किसान सलाहकार प्रकाश कुमार व बीएओ संजय कुमार चौधरी पर डीजल अनुदान की राशि गबन किये जाने के आरोप में डीएम के निर्देश पर जिला कृषि पदाधिकारी ने कौआकोल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मालूम हो कि वर्ष 2012-13 में डीजल अनुदान की […]
कौआकोल : तत्कालीन बीडीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव, मंझिला पंचायत के तत्कालीन किसान सलाहकार प्रकाश कुमार व बीएओ संजय कुमार चौधरी पर डीजल अनुदान की राशि गबन किये जाने के आरोप में डीएम के निर्देश पर जिला कृषि पदाधिकारी ने कौआकोल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मालूम हो कि वर्ष 2012-13 में डीजल अनुदान की राशि को मंझिला पंचायत के किसान सलाहकार, बीएओ तथा तत्कालीन बीडीओ द्वारा मंझिला पंचायत के दर्जनों किसानों के नाम पर फर्जी अंगूठा व हस्ताक्षर कर लाखों रुपये का गबन कर लिया गया था. इस संबंध में आरटीआइ अभिकर्ता कोल्हुआर निवासी राजबल्लभ सिंह ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी हासिल कर फर्जी तरीके से इन पदाधिकारियों द्वारा मिल कर राशि के गबन का आरोप लगा कर कौआकोल के वरीय पदाधिकारी तथा डीएम से जांच कर कार्रवाई की मांग की थी.