महिलाओं को मृत्यु दर कम करने के बताये गये उपाय
गोविंदपुर : शुक्रवार को जीविका बीपीआइ-यू गोविंदपुर के तहत जीविका कार्यालय में अभियान तथा ओआरएस जागरूकता अभियान को लेकर जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया.यह 15 जुलाई से शुरू होकर 14 अगस्त तक मनाया चलेगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य डायरिया से होनेवाली मृत्यु दर को कम करना तथा उससे बचने का […]
गोविंदपुर : शुक्रवार को जीविका बीपीआइ-यू गोविंदपुर के तहत जीविका कार्यालय में अभियान तथा ओआरएस जागरूकता अभियान को लेकर जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया.यह 15 जुलाई से शुरू होकर 14 अगस्त तक मनाया चलेगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य डायरिया से होनेवाली मृत्यु दर को कम करना तथा उससे बचने का उपाय बताने के लिए शुक्रवार को कुल 56 सीएम तथा बुक कीपरों को अभियान चलाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया.
अभियान को सफल बनाने के लिए हाथ धोने के छह चरण हाथ धोकर बताया गया. ओआरएस के घोल का उपयोग करने के तरीका व समय बताये गये. मौके पर बीपीएम इंचार्ज शिवशंकर कुमार, बीएचएनएस आइ नागेंद्र प्रसाद संबंधित एसी अधीर दास तथा सीसी रिंकू कुमारी किरण कुमारी,पुष्पा कुमारी व एम टी सुलेखा कुमारी मौजूद थे.