17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”एक शाम कौमी एकता के नाम” सम्मेलन आज

नवादा : सद्भाव व भाईचारा का संदेश देने, आपसी प्रेम को मजबूत करने तथा समाज में एक आदर्श स्थापित करने के प्रयोजनार्थ 15 जुलाई को ‘एक शाम कौमी एकता के नाम’ समारोह का भव्य आयोजन किया जायेगा.सद्भावना चौक स्थित पिंक गार्डेन हॉल में होनेवाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह मुशायरा के जरिये लोगों को भारतीय […]

नवादा : सद्भाव व भाईचारा का संदेश देने, आपसी प्रेम को मजबूत करने तथा समाज में एक आदर्श स्थापित करने के प्रयोजनार्थ 15 जुलाई को ‘एक शाम कौमी एकता के नाम’ समारोह का भव्य आयोजन किया जायेगा.सद्भावना चौक स्थित पिंक गार्डेन हॉल में होनेवाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह मुशायरा के जरिये लोगों को भारतीय परंपरा को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए प्रेरित किया जायेगा. नवादा के कोशिश फाउंडेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से सम्मेलन का आयोजन होगा. आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
इस समारोह में सोनभद्र यूपी के राष्ट्रीय कवि कमलेश राजहंस की अगुआई में देश भर के ख्यातिप्राप्त कवि और शायर के साथ स्थानीय कवि और शायर शामिल होंगे. आकाशवाणी के शंकर कैमूरी सम्मेलन का संचालन करेंगे. कमलेश राजहंस समेत आजमगढ़ यूपी से अहमद आजमी, कोलकाता से शगुफ्ता यासमीन, वाराणसी से संज्ञा तिवारी और गहमर यूपी से फजीहत गहमरी नवादा के दिल-ओ-दिमाग पर छाने आ रहे हैं.
जबकि पयाम कौशरी, प्रो उमेश प्रसाद सिंह, राजेश मंझवेकर, मौलाना अजमल कादरी, एजाज रसूल और शाकिब हसन जैसे नवादा के कवि और शायर भी अपना जलवा बिखेरेंगे.मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक कौशल यादव व एमएलसी सलमान रागीब समारोह में मौजूद रहेंगे.
संयोजक इकबाल हैदर खां मेजर के संयोजन और प्रो इलियास उद्दीन की अध्यक्षता में पिंक गार्डेन हॉल में एक बैठक कर सम्मेलन की सफलता के लिए रूपरेखा तय की गयी. बैठक में अन्य लोगों के अलावा एजाज रसूल,अजमल कादरी, रवि गुप्ता, मो़ इमरान छोटू, रवि चंद्रवंशी, केके चौधरी, अरविंद कुमार अधिवक्ता, पंकज कुमार सिंह, ललन चौहान शामिल हुए. सभी ने समारोह की बेहतरी के लिए जरूरी सुझाव दिये़ इस पर अमल की सहमति बनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें