नारी प्रधान फिल्म ”कैदी चांद” की शूटिंग शुरू
कुरीतियों, हिंसा व दहेज प्रथा के खिलाफ उठायी गयी है आवाज रविवार को नगर के गोवर्द्धन मंदिर में जुटे कलाकार व दर्शक नवादा नगर : क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्मों के निर्माण ने स्थानीय स्तर के कलाकारों को एक नयी ऊंचाई दी है. नगर के गोवर्द्धन मंदिर परिसर में भोजपुरी फिल्म ‘कैदी चांद’ का शुभ मुहूर्त […]
कुरीतियों, हिंसा व दहेज प्रथा के खिलाफ उठायी गयी है आवाज
रविवार को नगर के गोवर्द्धन मंदिर में जुटे कलाकार व दर्शक
नवादा नगर : क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्मों के निर्माण ने स्थानीय स्तर के कलाकारों को एक नयी ऊंचाई दी है. नगर के गोवर्द्धन मंदिर परिसर में भोजपुरी फिल्म ‘कैदी चांद’ का शुभ मुहूर्त किया गया. बॉलीबुड के साथ ही हॉलीवुड फिल्मों में सह कलाकार के रूप में अभिनय कर चुके नवादा के राहुल वर्मा फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. अकबरपुर प्रखंड के फतेहपुर निवासी शंकर दास फिल्म के निर्देशक के रूप में शूटिंग के लिए एक्शन और कट कह कर आवश्यक निर्देश देते दिखे.
कलाकार राहुल वर्मा ने कहा कि फिल्म नारी प्रधान है. इसमें नारी हिंसा से लेकर दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के खिलाफ मनोरंजक तरीके से आवाज उठायी गयी है. मार्केट फिल्म फेम स्टारर श्वेता शर्मा हिरोइन की भूमिका निभायेंगी. गोवर्द्धन मंदिर परिसर में कलाकारों की टीम नयी फिल्म की शूटिंग के लिए जुटी दिखी. मंदिर के कई आकर्षक लोकेशन को कैमरे में कैद किया गया. शूटिंग देखने के लिए स्थानीय लोग उत्साहित थे. फिल्म में विलेन के रोल में स्टार कलाकार बबलू पासवान अन्य कलाकारों में जितेंद्र, विंदु, प्रिंस, आरती, पूजा, भोजपुरिया शाहरूख खान आदि शामिल हैं. मुहूर्त के मौके पर फिल्म के निर्माता निरंजन वर्मा, मोंटू कुमार के अलावा समाजसेवी अशोक वर्मा आदि थे.