किसानों की मांग पर पइन की सफाई शुरू
तिलैया बिगहा वार्ड में चला सफाई अभियान हिसुआ : किसानों की मांग पर हिसुआ नगर पंचायत की पइन की सफाई शुरू हो गयी. लगातार मांग करने के बाद अब बरसात में नगर पंचायत की नींद टूटी है. सोमवार को हिसुआ के तिलैया बिगहा के पइन की सफाई की गयी. इससे पहले नगर के विश्वशांति चौक […]
तिलैया बिगहा वार्ड में चला सफाई अभियान
हिसुआ : किसानों की मांग पर हिसुआ नगर पंचायत की पइन की सफाई शुरू हो गयी. लगातार मांग करने के बाद अब बरसात में नगर पंचायत की नींद टूटी है. सोमवार को हिसुआ के तिलैया बिगहा के पइन की सफाई की गयी. इससे पहले नगर के विश्वशांति चौक के पास की सफाई हो रही थी
इस वक्त क्षेत्र में धान की रोपनी का समय है. तिलैया नदी में भी पानी आ गया है, लेकिन नदी से निकल कर हिसुआ क्षेत्र तक आने-वाली लगभग सभी पइन भरी है. नदी से पानी क्षेत्र तक नहीं आ पाता. पइनों पर अतिक्रमण है और वह कूड़े-कचरों से भरी हुई है. ऐसे में किसान लगातार पइन की सफाई कराने की मांग कर रहे थे. वार्ड पार्षदों की पहल पर सफाई अभियान चलाया गया है. अर्थमूवर से सफाई की जा रही है. मौके पर वार्ड सात की पार्षद मंजू देवी, पार्षद प्रतिनिधि गया प्रसाद, वार्ड आठ के पार्षद रामकरण पासवान समेत तिलैया बिगहा के किसान आदि उपस्थित थे.