सीटीटीवी की फुटेज से धराया पॉकेटमार
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के पुराना बाजार मुहल्ले में एक युवक से उचक्कों ने 20 हजार रुपये पॉकेटमारी कर ली़ घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी़ इसके बाद पुलिस ने उसके जरिये उचक्के को पकड़ लिया़ पुलिस ने बताया कि नारदीगंज थाना क्षेत्र के कोशला गांव निवासी चिरंजीव कुमार सोमवार को उक्त मुहल्ले में […]
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के पुराना बाजार मुहल्ले में एक युवक से उचक्कों ने 20 हजार रुपये पॉकेटमारी कर ली़ घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी़ इसके बाद पुलिस ने उसके जरिये उचक्के को पकड़ लिया़
पुलिस ने बताया कि नारदीगंज थाना क्षेत्र के कोशला गांव निवासी चिरंजीव कुमार सोमवार को उक्त मुहल्ले में पेंट खरीदने आया था़ उसी समय पॉकेटमारों ने उसकी जेब से दो-दो हजार के 10 नोट निकाल लिया़ यह सब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था़ उसके जरिये पॉकेटमार को पुलिस ने धर दबोचा़ गिरफ्तार उचक्का यूपी के झांसी का रहनेवाला है़ उसके बड़े भाई विकास ने उसे इस काम में लाया है़