भ्रष्टाचार के सफाये के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का एलान

कौआकोल : शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार, बेरोजगारी तथा सरकारी कार्यालयों में रिश्वतखोरी समेत 14 सूत्री मांगों के समर्थन में भाकपा माले की प्रखंड इकाई ने खेत मजदूर किसान महासभा के बैनर तले शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के पास धरना दिया़ नेताओं ने प्रदेश के हर क्षेत्र में चरम पर व्याप्त भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 4:52 AM

कौआकोल : शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार, बेरोजगारी तथा सरकारी कार्यालयों में रिश्वतखोरी समेत 14 सूत्री मांगों के समर्थन में भाकपा माले की प्रखंड इकाई ने खेत मजदूर किसान महासभा के बैनर तले शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के पास धरना दिया़ नेताओं ने प्रदेश के हर क्षेत्र में चरम पर व्याप्त भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी के खिलाफ किसान मजदूर, विद्यार्थी तथा समाजसेवियों को आगे आने का आह्वान किया. मिल-जुल कर भ्रष्टाचार का सफाया करने के लिए संघर्ष करने का एेलान किया.

खेत मजदूर किसान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि प्रदेश तथा देश की सरकार गरीबों की हकमारी कर रही है.गरीबों का खून चूस कर देश पर शासन कर रही है. भारत कृषि प्रधान देश होते हुए भी यहां की किसानों की हालात दयनीय बनी हुई है. किसानों को उनकी लागत के अनुसार फसलों की कीमत नहीं मिल रही है़ नतीजतन किसान अपनी पूंजी वापस नहीं होने की हालत में आत्महत्या कर रहे हैं. मजदूरों को उन्हें मेहनत के अनुसार मजदूरी नहीं मिल पाती है.

मनरेगा में उनके द्वारा किये गये कार्यों की मजदूरी को ठेकेदारों द्वारा डकारा जा रहा है. सरकार को इसकी तनिक भी परवाह नहीं है. मांगों से संबंधित ज्ञापन कौआकोल बीडीओ को सौंपा गया. मौके पर खेत मजदूर किसान महासभा के प्रांतीय सचिव प्रदीप कुमार, अनिल सिंह, किशोरी प्रसाद आदि ने भी धरने को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version