50 गाड़ियों से 5000 वसूला जुर्माना
अापराधिक घटनाओं को लेकर एसपी ने वाहन जांच का दिया आदेश भगत सिंह चौक व तीन नंबर बस स्टैंड के पास जुटे अधिकारी नवादा : शहर के विभिन्न इलाकों में यातायात पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाकर लगभग 50 गाड़ियों से करीब 5000 रुपये जुर्माना वसूला. यातायात प्रभारी नीतीश्वर चौधरी ने बताया कि नगर के […]
अापराधिक घटनाओं को लेकर एसपी ने वाहन जांच का दिया आदेश
भगत सिंह चौक व तीन नंबर बस स्टैंड के पास जुटे अधिकारी
नवादा : शहर के विभिन्न इलाकों में यातायात पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाकर लगभग 50 गाड़ियों से करीब 5000 रुपये जुर्माना वसूला. यातायात प्रभारी नीतीश्वर चौधरी ने बताया कि नगर के भगत सिंह चौक व तीन नंबर बस स्टैंड की रेलवे गुमटी के समीप वाहनों की जांच की गयी.
इसमें 50 बाइकों व इ-रिक्शा से जुर्माना वसूला गया है़ जांच के दौरान हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग, वाहनों के सभी प्रकार के कागजात के बारे में पूछताछ की गयी. गौरतलब हो कि इन दिनों शहर में हो रही बाइकों की चोरी और बाइकर्सों द्वारा लूट-पाट की घटना को अंजाम देने को लेकर एसपी विकास बर्मन ने यातायात पुलिस को सघन जांच चलाने का जिम्मा सौंपा है़ हालांकि इस जांच में किसी गाड़ी से आपत्तिजनक चीजें बरामद नहीं हुईं.