आसमां में उड़ने जैसा हुआ अहसास
नवादा नगर : प्रभात खबर द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के मैट्रिक व इंटर विज्ञान, कला व वाणिज्य में शानदार अंक प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 2017 कार्यक्रम शानदार रहा. ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आये अपने-अपने संस्थानों के टॉपरों ने आयोजन की सराहना करते हुए […]
नवादा नगर : प्रभात खबर द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के मैट्रिक व इंटर विज्ञान, कला व वाणिज्य में शानदार अंक प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 2017 कार्यक्रम शानदार रहा. ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आये अपने-अपने संस्थानों के टॉपरों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने की ताकत मिलती है़ कार्यक्रम में आये विद्यार्थियों ने बेबाकी से अपनी बात कही.
प्रभात खबर के द्वारा जो यह कार्यक्रम किया गया है, यह निश्चित ही लाजवाब है. स्कूल में इस प्रकार के सम्मान के बाद प्रोत्साहन तो मिलता है, लेकिन इस बार नगर भवन में अधिकारी के हाथों पुरस्कार लेने से निश्चित ही उत्साह बढ़ा है.
प्रकृति गुप्ता,विद्यार्थी
आज सचमुच लग रहा है, जैसे उड़ रहा हूं. परीक्षा में सफलता की खबर से जितनी खुशी नहीं मिली, जितनी अभी महसूस हुई. बड़े मंच पर सैकड़ों विद्यार्थियों के सामने पुरस्कार पाना काफी अच्छा लग रहा है.
सौरव कुमार, विद्यार्थी
स्कूलों में सम्मानित करने की परंपरा लगभग समाप्त हो गयी है. आज प्रभात खबर के द्वारा जो सम्मान मिला है, वह हौसलों को ऊंचा करने में मददगार साबित होगा. इंटर में भी बेहतर करने की कोशिश होगी.
राजू कुमार,विद्यार्थी
टाउन हॉल में बुला कर सम्मानित करने का काम प्रभात खबर जैसे अखबार के माध्यम से होना सपना सच होने जैसा लग रहा है. इस प्रकार से सम्मान मिलेगा, इसकी कल्पना नहीं की थी़ आगे भी बेहतर करूंगा. फिर अवार्ड लूंगा.
मो सद्दाब आलम,विद्यार्थी