नये डीएम के सामने कई चुनौतियां

दुर्भाग्य.प्रशासनिक निर्णय के अभाव में शहर में व्याप्त हैं कई समस्याएं नवादा : शहर की सड़कों का अतिक्रमण, सड़कों का चौड़ीकरण,खूरी पुल पर बसे बाजार को हटाना, सब्जी बाजार का स्थानांतरण, अवैध बस पड़ावों की स्थिति व बरहगैनिया पईन पर अतिक्रमण शहर की सबसे बड़ी समस्या है. अभी तक कोई भी डीएम इन समस्याओं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 9:35 AM
दुर्भाग्य.प्रशासनिक निर्णय के अभाव में शहर में व्याप्त हैं कई समस्याएं
नवादा : शहर की सड़कों का अतिक्रमण, सड़कों का चौड़ीकरण,खूरी पुल पर बसे बाजार को हटाना, सब्जी बाजार का स्थानांतरण, अवैध बस पड़ावों की स्थिति व बरहगैनिया पईन पर अतिक्रमण शहर की सबसे बड़ी समस्या है.
अभी तक कोई भी डीएम इन समस्याओं से शहरवासियों को निजात दिलाने में विफल रहा है. ऐसे में जिले के 38 वां डीएम कौशल कुमार का इन समस्याओं से पार पाना चुनौती का काम होगा. हालांकि शहरवासियों को नये डीएम से काफी उम्मीदें है.
बिहारशरीफ के नगर आयुक्त थे कौशल कुमार: जिले के 38वें डीएम बनने के पहले कौशल कुमार बिहारशरीफ में नगर आयुक्त थे. ऐसे में लोगों को उनसे उम्मीद है कि वह नगर आयुक्त होने के नाते शहर की सभी समस्याओं से अवगत होंगे. सभी शहराें में समस्या लगभग एक समान रहती है. ऐसे में उनके डीएम बनने से शहर की समस्याओं से निजात मिलेगा. हालांकि शहरवासियों की यह उम्मीद कितना पूरी होगी, यह तो आने वाला समय ही बतायेगा.
आज डीएम कल ले सकते हैं प्रभार: बिहारशरीफ के नगर आयुक्त के पद से स्थानांतरित होकर कौशल कुमार जिले के 38 वां डीएम बनाये गये हैं. निवर्तमान डीएम मनोज कुमार को सरकार ने शिक्षा विभाग का अपर सचिव बनाया है. संभवत: बुधवार को नये डीएम प्रभार ले सकते है. हालांकि इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.
पूर्व के डीएम ने छोड़ी है अमिट छाप
पूर्व के डीएम ने अपने कार्यों से शहरवासियों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है. डीएम के रूप में पदस्थापित नरेंद्र पाल व विजय शंकर दुबे का नाम आज भी लोग सम्मान से लेते है. विजय शंकर दुबे ने अपने कार्यकाल में शहर के विजय बाजार को विकसित करने का कार्य किया. वहीं, नरेंद्र पाल की देन शहर का नारद संग्रहालय है. उसके बाद कोई ऐसा डीएम जिला में नहीं आये,जो अपने कार्यों से याद किये जाये. ऐसे में कौशल कुमार अपने कार्यों से लोगों के दिलों में नरेंद्र पाल व विजय शंकर दुबे की भांति जगह बना पाते है या नहीं,यह तो भविष्य की गर्भ में है.

Next Article

Exit mobile version