31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकोढ़ीगोला प्रखंड 16 अगस्त को होगा ओडीएफ : एडीएम

अकोढ़ीगोला : मुड़ियार पंचायत को सबसे पहले ओडीएफ घोषित होना चाहिए था, जो प्रखण्ड के सभी पंचायतों के बाद किया गया. नकारात्मक सोच के कारण ओडीएफ में देरी हुई. 16 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर अकोढ़ीगोला प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त की घोषणा की जायेगी. उक्त बाते एडीएम सह नोडल […]

अकोढ़ीगोला : मुड़ियार पंचायत को सबसे पहले ओडीएफ घोषित होना चाहिए था, जो प्रखण्ड के सभी पंचायतों के बाद किया गया. नकारात्मक सोच के कारण ओडीएफ में देरी हुई. 16 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर अकोढ़ीगोला प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त की घोषणा की जायेगी.
उक्त बाते एडीएम सह नोडल पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता ने मुड़ियार पंचायत के मध्य विद्यालय कौपा में पंचायत को ओडीएफ के घोषित होने के आयोजित कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि पंचायत में कैंप लगाकर शौचालय की जांच कर शौचालय बनवाने वाले लोगों को सहायता राशि उनके खातों में भेजी जायेगी.
उन्होंने चिंता जाहिर करते हुये कहा कि ओडीएफ घोषित कराने में काफी समय लगा. इसके बावजूद भी सौ फीसदी शौचालय का निर्माण नहीं किया जा सका है. खुले में शौच पर पूर्ण रूप से पाबन्दी नहीं लगी है. लोगो से अपील की 15 अगस्त तक प्रखण्ड में बचे हुए घरों में शौचालय बनाये. उन्होंने कहा कि स्वच्छ रहना सबको पसंद है फिर खुले में शौच क्यों? उन्होंने कहा शौचालय नहीं बनवाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. इसके पहले एडीएम अशोक कुमार सिंह, प्रमुख संतोष पासवान, इंजीनियर ललन सिंह, बीडीओ रत्ना कुमारी, सीओ विकास कुमार, पीओ रमेश कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदधाटन किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया विपिन बिहारी गुप्ता ने की व संचालन उद्घोषक अनिल विश्वास ने किया. मौके पर केआरपी दिनेश तिवारी, सरपंच उदय सिंह, बिनोद पासवान, किस्मत सिंह, मनीषा श्रीवास्तव, बिनय सिंह, उत्तम सिंह, भानु सिंह, राकेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें