23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष 2018 तक हर गांव में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य, विभाग गंभीर

वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नये पावर सब स्टेशनों का हो रहा निर्माण निर्माण एजेंसियों को बदले जाने व कई अन्य कारणों से अब तक सभी गांवों में नहीं पहुंच पायी बिजली नवादा,नगर : भारत सरकार ने वर्ष 2018 तक सभी गांवों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. जिले में भी वैसे […]

वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नये पावर सब स्टेशनों का हो रहा निर्माण
निर्माण एजेंसियों को बदले जाने व कई अन्य कारणों से अब तक सभी गांवों में नहीं पहुंच पायी बिजली
नवादा,नगर : भारत सरकार ने वर्ष 2018 तक सभी गांवों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. जिले में भी वैसे सैकड़ों गांव हैं, जहां अभी तक बिजली की रोशनी नहीं पहुंच पाई है. वैसे गांवों में बिजली के खंभें लगाकर उसपर तार लगाने का काम जोरों पर है, जिससे निर्धारित समय तक उन गांवों में बिजली सप्लाइ पहुंचाया जा सके. विभागीय अधिकारियों की मानें, तो गांवों तक बिजली पहुंचाने का काम इस साल के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा. गांवों में बिजली पहुंचाने के साथ ही वहां सहीं तरीके से बिजली सप्लाई हो, इसके लिए नये पावर सब स्टेशन और अन्य संसाधनों का विस्तार भी किया जा रहा है.
गांवों में केवल घरों में रोशनी करने के लिए ही नहीं, बल्कि खेती के लिए भी अलग से बिजली दिलाने की योजना पर काम हो रहा है. गौरतलब है कि सबसे पहले राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण के रूप में गांवों में बिजली पहुंचाने का अभियान शुरू किया गया था. लेकिन, केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद योजना के स्वरूप को बदलते हुए इसे पंडित दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना रूरल इलेक्ट्रिक का नाम देकर गांवों में बिजली पहुंचाने का काम शुरू किया गया है. इसके अलावा पंडित दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत नये पावर सब स्टेशन बनाने और कृषि के लिए अलग से बिजली उपलब्ध कराने की योजना पर भी काम शुरू हो गया है.
239 गांवों तक नहीं पहुंची है बिजली: जिले के 969 गांवों में से 730 गांवों तक बिजली पहुंचा दिया गया है. इन गांवों में पोल तार लगाकर बिजली की सप्लाई शुरू कर दिया गया है. शेष बचे 239 गांवों में नवंबर 2017 तक बिजली का कनेक्शन कर सप्लाइ देने का लक्ष्य रखा गया है. भारत सरकार की घोषणा के अनुसार, सभी गांवों में वर्ष 2018 तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. जिले में इसको लेकर विभागीय गंभीर है. संबंधित अधिकारियों ने कहा कि गांवों में बिजली पहुंचाने का काम एवरेस्ट नामक एजेंसी के द्वारा कराया जा रहा है.
वैकल्पिक ऊर्जा पहुंचाने का भी होगा प्रयोग
वैसे पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्र जहां तार पोल ले जाना संभव नहीं है वैसे स्थानों पर सोलर प्लेट या अन्य गैर परंपरागत ऊर्जा का श्रोत उपलब्ध करा कर रोशनी करने की योजना पर भी काम शुरू हो गया है. रजौली के जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों में सोलर प्लेट घरों या सार्वजनिक सरकारी भूमि पर 5 से 10 किलो वाट की क्षमता वाले सौर ऊर्जा लगाकर बिजली पहुंचाने का काम किया जायेगा. लार्सन एंड र्टबो कंपनी को इस काम के लिए लगाया गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
वर्ष 2018 तक हर गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. उम्मीद है इसे हम में तय समय में पूरा कर लिया जायेगा. नयी विद्युत परियोजनाओं को पूरा करने के लिए हर स्तर पर काम हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि कार्य के लिए अलग से बिजली देने तथा वैसे स्थान जहां तार पोल लगाना संभव नहीं है, उन पहाड़ी व जंगली क्षेत्रों में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादित कर सप्लाई किया जायेगा.
शकीर उर रहमान, विद्युत कार्यपालक अभियंता, परियोजना.
नये पावर सब स्टेशन बनाने की कवायद
दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत गोपी कृष्ण एजेंसी के द्वारा 5 स्थानों पर नया पावर सब स्टेशन बनाने का काम किया जा रहा है. 24 महीने के निर्धारित समय में सभी पावर सब स्टेशन का निर्माण काम पूरा कर लेना है.
नये पावर सब स्टेशन का निर्माण वारिसलीगंज, रजौली के अंधरवाड़ी, अकबरपुर बरेब, मेसकौर तथा पकरीबरावां के कचना मोड़ के पास किया जा रहा है. अंधरबाड़ी और कचना मोड़ के पास वाले पावर सब स्टेशन में निर्माण का काम तेजी से हो रहा है. जबकि, बरेब में काम शुरू जल्द होगा. शेष दो स्थानों पर निर्माण काम पानी या अन्य कारणों से रुका हुआ है.
कृषि के लिए अलग से तैयार होगा सेट-अप
किसानों को बिजली का लाभ दिलाने के लिए विभाग के द्वारा अलग से व्यवस्था किया जा रहा है. सर्वे करके यह पता किया गया है कि कितने पंप लगे हुए है कितने पंप आनेवाले समय में चालू होंगे. सर्वे के अनुसार, जरूरत मुताबिक कनेक्शन देकर किसानों को कृषि कार्य के लिए बिजली दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें