बिना अनुमति के नहीं छोड़ें मुख्यालय

नवादा. जिला मुख्यालय छोड़ने से पहले हर हाल में जिला पदाधिकारी से अनुमति लेनी होगी. यह निर्देश जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने जिले के सभी पदाधिकारियों को पत्र लिख कर दिया है. उन्होंने कहा है कि रविवारीय अथवा राजपत्रित अवकाश के दिन सरकारी कार्यों के संबंध में जब पदाधिकारियों की खोज की जाती है, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 8:43 AM
नवादा. जिला मुख्यालय छोड़ने से पहले हर हाल में जिला पदाधिकारी से अनुमति लेनी होगी. यह निर्देश जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने जिले के सभी पदाधिकारियों को पत्र लिख कर दिया है.
उन्होंने कहा है कि रविवारीय अथवा राजपत्रित अवकाश के दिन सरकारी कार्यों के संबंध में जब पदाधिकारियों की खोज की जाती है, तो पाया जाता है कि उनका मोबाइल बंद तथा मुख्यालय में नहीं हैं. जिला पदाधिकारी ने यह भी निर्देश किया है कि यदि कोई भी पदाधिकारी आवश्यकता के लिए अवकाश अथवा राज्यस्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यालय छोड़ते हैं, तो अपने आवेदन पत्र पर स्वीकृति प्राप्त होने के उपरांत ही मुख्यालय से प्रस्थान करेंगे. मुख्यालय छोड़नेवाले पदाधिकारी को अपने आवेदन में स्पष्ट रूप से उल्लेखित करना होगा कि उनकी अनुपस्थिति में किस पदाधिकारी द्वारा कार्य का संपादन किया जायेगा.
उस पदाधिकारी का नाम, पदनाम व मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से देना होगा.प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी हर हाल में अपने पदस्थापन मुख्यालय में ही आवासन सुनिश्चित करेंगे. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व सभी अंचल अधिकारी अपने अवकाश संबंधित आवेदन पत्र पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से अनुशंसा प्राप्त कर ही अधोहस्ताक्षरी से अनुमति प्राप्त करेंगे.

Next Article

Exit mobile version